Gorakhpur: अब उपभोक्ताओं को रेलवे में बुक पार्सल समय से मिल पाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे पार्सल की लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य निजी हाथों में दे दिया है. इसके लिए गोरखपुर जंक्शन पर 32 प्राइवेट कर्मचारियों को तैनात किया गया है. जिससे अब उपभोक्ताओं के पार्सल ट्रेनों में नहीं घूमेंगे और उपभोक्ता को अपने पार्सल के लिए विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे. रेल प्रशासन की योजना 80 कर्मचारियों को तैनात करने की है, कर्मचारियों की कमी से उपभोक्ताओं के पार्सल समय से नहीं मिल पाते थे.
रेलवे में निजी कर्मचारियों की तैनाती
बताते चलें उपभोक्ताओं के पार्सल को उतारने और चढ़ाने के लिए गोरखपुर जंक्शन पर पहले से ही 20 कर्मचारी तैनात है. कर्मचारियों की कमी के चलते पार्सल समय से ट्रेन पर ना तो चढ़ पाता है और ना ही उतर पाता है. उपभोक्ताओं को पार्सल को लेकर स्टेशन और विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है. अब रेलवे ने निजी कर्मचारियों की तैनाती यहां कर दी है जिसके बाद रेल कर्मियों की तैनाती आसपास वाले स्टेशनों पर की जाएगी.
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
कर्मचारियों की कमी से नजदीकी स्टेशनों से भी पार्सल को स्टेशन पहुंचने में काफी समय लग जाता है. लेकिन प्राइवेट कर्मचारियों के आ जाने से रेलवे की कार्य प्रणाली अच्छी हो जाएगी और उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी. प्राइवेट कर्मचारियों की तैनाती हो जाने से रेल कर्मचारी संगठन में काफी आक्रोश है. लोगों की माने तो रेलवे के हर विभाग में आउटसोर्सिंग बढ़ती जा रही है .रेल मंत्रालय रेलवे को धीरे-धीरे निजी हाथों में दे रहा है.
रिपोर्ट-कुमार प्रदीप,गोरखपुर