गोरखपुर. पालतू डॉग को खुला छोड़ना एक मकान मालिक गौरव यादव को भारी पड़ गया है. डॉग मालिक को गोरखपुर की थाना कैंट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. डॉग को पकड़ने के लिये नगर निगम से मदद मांगी है. उसे भी नजरबंद किया जायेगा. डॉग ने एक बच्चे को हमला कर घायल कर दिया था. नगर निगम क्षेत्र में डॉग की बड़ी संख्या चिंता का विषय है. इस पर नियंत्रण के लिए नगर निगम योजना बना रहा है.
जानिये ये क्या है ये यमामला
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र स्थित खरेला गांव निवासी राम अवतार मिश्रा गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार की शाम को कक्षा तीन में पढ़ने वाला उनका बेटा उत्कर्ष घर के बाहर खेल रहा था. बगल में गौरव यादव का मकान है जिन्होंने पिटबुल डॉग को पाल रखा है. आरोप है कि गौरव ने अचानक बच्चे पर पिटबुल डॉग को छोड़ दिया . डॉग ने बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
डॉग को मालिक के घर में किया जायेगा नजरबंद
डॉग के हमले से घायल उत्कर्ष को अस्पताल ले जाया गया. उपचार कराने के बाद डॉग मालिक खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.मुकदमा दर्ज के बाद गौरव यादव राम अवतार मिश्रा को जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद बाद कैंट पुलिस ने डॉग मालिक गौरव यादव को हिरासत में ले लिया है. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि पिटबुल डॉग को उसके मालिक के घर में नजरबंद किया जाएगा. डॉग मालिक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. और मालिक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप,गोरखपुर