Gorakhpur : गुलरिहा थाने में उत्तर प्रदेश के माफिया सूची में शामिल विनोद उपाध्याय उसके भाई संजय उपाध्याय समेत पांच लोगों के खिलाफ रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं पुलिस ने बिहार राज्य के निवासी छोटू को गिरफ्तार किया है. इसके साथ में एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने सीज किया है. पुलिस छोटू से पूछताछ कर रही है. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
माफिया की प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की जमीन पर निगाह
कैंट थाना क्षेत्र के दाउदपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार श्रीवास्तव जो अतिरिक्त जिला शासकीय अधिवक्ता अपराध रह चुके हैं. उनकी गुलरिहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर उर्फ मुगलपुर मोगलहा में जमीन है. वर्तमान में प्रवीण कैंसर रोग से पीड़ित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसलिए इलाज के लिए उन्हें रुपए की सख्त जरूरत है. जिसके लिए उन्होंने गुलरिहा वाली जमीन को बेचने का फैसला लिया.
उनका आरोप है कि माफिया विनोद उपाध्याय व उसके भाई संजय उपाध्याय की नजर उस जमीन पर काफी दिनों से थी. जैसे ही विनोद को पता चला कि उन्होंने जमीन बेचने का फैसला लिया है तो उसने प्रवीण को धमकी देनी शुरू कर दी.
जमीन न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी- पीड़ित प्रवीण
वही पीड़ित पर प्लाट को औने पौने दाम पर बेचने या प्रति प्लाट 50,0000 रुपए की रंगदारी देने पर दबाव बनाने लगा. इसके साथ ही धमकी दिया कि जमीन नही देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहो. प्रवीण का आरोप है कि इसके पहले भी विनोद उपाध्याय और उसके साथी उनके जमीन की बाउंड्री को गिरा चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.
17 अप्रैल 2022 को प्रवीण अपने भाई के साथ प्लाट पर गए थें. तभी माफिया विनोद उपाध्याय, उसका भाई संजय सहित पांच लोग मौके पर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे. इस दौरान जबरन जमीन बेचने का दबाव बनाने लगें.
माफिया विनोद उपाध्याय के तलाश में चल रही छापेमारी
इस मामले में एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि माफिया विनोद उपाध्याय उसके भाई संजय समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही माफिया विनोद उपाध्याय की गिरफ्तारी हो जाएगी. उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी चल रही है. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके साथ पूछताछ कर रही है. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी सीज किया है. जल्द ही विनोद उपाध्याय पर इनाम की घोषणा कर दी जाएगी.
विनोद उपाध्याय और सुधीर सिंह पर जारी हो चुका है वारंट
आपको बता दें कि विनोद उपाध्याय और सुधीर सिंह पर एक पुराने मामले में वारंट जारी हो चुका है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. जल्द ही पुलिस दोनों पर इनाम भी घोषित करेगी. इनाम की घोषणा वाली फाइल एसएससी ने आगे बढ़ा दी है. विनोद उपाध्याय पर 23 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. विनोद राजनीति का चोला भी पहन चुका है. एक पार्टी से राजनीति करते हुए वह अपराध में लिप्त पाया गया था तब विनोद को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया था.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर