गोरखपुर. गोरखनाथ मंदिर में 8 मार्च को होलिकोत्सव परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में गोरक्ष पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने दी है. इस कार्यक्रम को लेकर मंदिर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि गोरक्षपीठ के पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक के अनुसार फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि दिन सोमवार 6 मार्च को शाम 3:56 बजे से रात्रि 4:48 तक भद्रा रहेगा. ऐसे में भद्रा के बाद और सूर्योदय से पहले होलीका दहन करना उत्तम है.
राप्ती नदी तट पर पहली बार मसान की होली
गोरखपुर में भी इस बार बनारस के काशी के तर्ज पर मसान की होली मनाई जाएगी. राप्ती नदी तट पर पहली बार इसका आयोजन हो रहा है. मसान की होली 7 मार्च को शाम 4:00 बजे राप्ती नदी तट पर होगी. गोरखनाथ घाट पर काशी का प्रदीप महाकाल ग्रुप भगवान शंकर के विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद मसाले की होली पर कार्यक्रम की प्रस्तुति देगा.गुरु गोरक्षनाथ आरती आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर के राप्ती नदी तट पर काशी की तर्ज पर आरती पूजन करने की परंपरा पहले से ही शुरू हो चुकी है.
होली के 1 दिन पहले दिखेगा अद्भुत नजारा
होली के 1 दिन पहले 7 मार्च को शाम 4:00 बजे मसान मनाई जाएगी जो काशी की तरह विश्व प्रसिद्ध और आकर्षित करने वाली होती है. उसका आयोजन भी राप्ती नदी के घाट पर होगा. जिसमें हजारों की संख्या लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इस कार्यक्रम के लिए वाराणसी मसान होली खेलने वाले कलाकारों को भी बुलाया है. जो भस्म और चिता की राख के साथ होली खेलते नजर आएंगे.इस दौरान राप्ती नही के घाट पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप