31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gorakhpur: नया गांव में तेंदुए के होने की आशंका, हमले में एक व्यक्ति घायल, वन विभाग की टीम जांच में जुटी

Gorakhpur: गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव में इस समय लोग तेंदुए के डर से भयभीत है. गांव के लोगों की माने तो तेंदुए ने एक मजदूर पर हमला कर दिया है. इस घटना से लोगों में डर का माहोल बना हुआ है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.

Gorakhpur: गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव में इस समय लोग तेंदुए के डर से भयभीत है. गांव के लोगों की माने तो रविवार की रात तेंदुए ने एक मजदूर पर हमला कर दिया था. उसने मजदूर को जबड़े को पकड़ने के बाद 6 फीट तक घसीटा था. शोर सुन कर परिवार के लोग दौड़ पड़े तब तेंदुआ मजदूर को छोड़कर नदी की तरफ भाग गया. इस घटना से वहां के लोगों में डर का माहोल बना हुआ है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.

गांव के लोगों के अनुसार रविवार रात में 8:00 बजे कुत्ते की भौंकने की आवाज हुई थी. जिसे देखने के लिए रामकरण घर से निकले थे. उसी दौरान तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया और खेत की तरफ घसीट कर ले जाने लगा. लेकिन शोर मचाने पर उनके परिवार और गांव के लोग दौड़ पड़े. तेंदुआ उन्हें छोड़कर नदी की ओर भाग गया.

क्या बताया चिड़ियाघर के प्रमुख ने

चिड़ियाघर के प्रमुख पशु चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि नया गांव में जंगली जानवर के हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली थी. फिलहाल अभी जांच किया जा रहा है कि हमला तेंदुआ ने किया है या किसी और जानवर ने. फिलहाल चिड़ियाघर की टीम रेस्क्यू के लिए तैयार है, जैसे ही सूचना मिलेगी मौके पर टीम पहुंच जाएगी.

वन विभाग ने लगाया कैंप
Also Read: गोरखपुर में इस दिन मनाई जाएगी होली, भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गांव की कुछ महिलाओं की माने तो एक सप्ताह पहले वह खेत में राख डालने गई थीं. इसी दौरान उन्होंने तेंदुआ को देखा था. उसके गुर्राने की आवाज से महिलाएं डर गई. इसकी सूचना गांव में लोगों को दी, लेकिन लोगों को उनकी बात पर विश्वास नहीं हुआ था. फिलहाल वन विभाग की टीम अभी भी कैंप कर रही है. अब तक की छानबीन में तेंदुआ के आने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें