
गोरखपुर. योगी सरकार में अपराधी-माफिया की बड़ी- बड़ी इमारतों को मिट्टी में मिला देने वाला 'बुलडोजर' इस होली में आम लोगों के घरों पर भी चलेगा.गोरखपुर के होली के सामान की दुकानों पर 'बाबा का बुलडोर ' अपने घर ले जाने के लिये हर कोई आतुर हो रहा है. जिसे देखो वही इस पिचकारी से होली खेलने को आमादा है. ' बाबा का बुलडोजर ' नाम की पिचकारी की मांग पूरी नहीं हो पा रही है.बाजार में मांग इतनी हैं कि होलसेल दुकानों पर भी ये पिचकारी नहीं मिल रही है. गोरखपुर में होली के बाजार में रंग में सर्वाधिक मांग हर्बल रंग और गुलाल की है . चेहरे व त्वचा के लिये बेहतर होने के कारण लोग इनको प्राथमिकता दे रहे हैं. बीती होली से अधिक इस बार बिक रहे हैं. मोदी और योगी के चेहरे की छाप वाली टी-शर्ट भी लोगों को खूब भा रही है. बच्चों को शेर ,स्पाइडर-मैन के मास्क पसंद आ रहे हैं.
जुलूस मार्ग का ड्रोन से सुरक्षा जांची गयी, छतों से हटवाए ईंट- पत्थर

होलिका दहन और नरसिंह शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने क्षेत्र भ्रमण किया.सीएम योगी आदित्यनाथ 6 मार्च को शाम चार बजे पांडे हाता से निकलने वाले पारंपरिक होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल होंगे. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर घंटाघर, पांडे हाता क्षेत्र में और होली में निकलने वाले अन्य जुलूस मार्ग ड्रोन के जरिये सर्वे किया जा रहा है. किसी की छत ईट पत्थर आदि तो नहीं है यह देखा जा रहा है. जुलूस मार्ग के जिस घर में की छत पर ईंट पत्थर पड़े हैं उन्हें हटवाया जा रहा है. फोटोग्राफी भी करायी गयी है.
मिलावटखोरी रोकने के लिए छापेमारी ,फूड विभाग ने लिए 68 नमूना

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का खाने के सामान में मिलावट के खिलाफ अभियान जारी है. बुधवार से शुरू हुआ यह अभियान 6 मार्च तक चलता रहेगा. सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह और अपर आयुक्त फूड एवं सेफ्टी कुमार गुंजन के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने रविवार को गोरखपुर के गोरखनाथ, मेडिकल कॉलेज, बरगदही, गोला बाजार ,मदरिया से खोवा मंडी और आसपास की कई दुकानों पर छापेमारी कर 11 नमूने लिये. अब तक कुल 68 नमूने लिये गये हैं.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप