Bareilly Crime: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसका शव रिश्तेदार के घर मिला. जिसके चलते मृतक युवक के परिजनों ने रिश्तेदार महिला पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा निजी अस्पताल में बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत का आरोप लगाया. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया.
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गुलड़िया गौरीशंकर गांव निवासी रामरतन के बेटे दीपक (18 वर्ष) का शव सोमवार को बिशारतगंज थाने के कंधरपुर गांव निवासी एक रिश्तेदार के घर में मिला. मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी. वह अक्सर अपनी महिला रिश्तेदार से मिलने के लिए जाता था, और कल शाम भी साइकिल से उसके घर गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला रिश्तेदार ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि दीपक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. इसके बाद महिला रिश्तेदार ने दिल्ली में काम करने वाले दीपक के चाचा को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन महिला रिश्तेदार के घर पहुंचे. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
इसके अलावा हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा गांव निवासी जमुना प्रसाद (62 वर्ष) की बरेली के राजेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि जमुना प्रसाद की 4 मार्च को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उसके पेट में काफी तकलीफ थी. उनको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां के डॉक्टर ने बताया कि जमुना प्रसाद का इलाज करने के लिए उनके यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं, लेकिन इलाज के दौरान जमुना प्रसाद की कोई जांच नहीं की गई. अस्पताल में बिना किसी जांच के ही इलाज किया. जिसके चलते मौत हो गई. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा किया.पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामला शांत किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी.
युवती की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन
बरेली कोतवाली थाना क्षेत्र में चौपुला फ्लाईओवर ब्रिज पर स्कूटी सवार श्वेता किसी काम से ओवरब्रिज से गुजर रही थी. इसी दौरान अचानक जमीन पर गिर रहा चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया. मांझे से उसकी गर्दन कट गई.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली