बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में 11 मई को मतदान है. जिसके चलते मंगलवार यानी आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. मगर, चुनाव प्रचार बंद होने से पहले सियासी दलों के साथ ही प्रत्याशी भी अपनी ताकत झोकेंगे. इसके लिए रोड शो और सभाओं को रखा गया है. बरेली में 13,32,176 मतदाता हैं. यह 11 मई को मतदान कर बरेली नगर निगम का मेयर, 4 नगर पालिका,15 नगर पंचायत के चेयरमैन और 372 पार्षद/सभासदों को चुनेंगे.पुलिस और प्रशासन ने मतदान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके साथ चुनाव प्रेक्षक भी जिले में पहुंच गए हैं. यह चुनाव की तैयारियों पर निगाह रखे हुए हैं. बरेली में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को भी लगाने की तैयारी है. इसके लिए पैरामिलेट्री फोर्स शहर में आ चुकी है.
संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग
बरेली में 1183 मतदान बूथ हैं. नगर निगम में 650, ठिरिया निजावत खां में 27, रिठौरा में 15, धौराटांडा में 21, फरीदपुर में 72, फतेहगंज पूर्वी में 13, बहेड़ी में 62, देवरनिया में 24, शेरगढ़ में 16, फरीदपुर में 10, रिछा में 18, मीरगंज में 24, शाही में 14, फतेहगंज पश्चिमी में 28, शीशगढ़ में 24, नवाबगंज में 52, सेंथल में 15, आंवला में 68, सिरौली में 27, विशारतगंज में 15 मतदान स्थल बनाए गए हैं. मगर, इसमें से संवेदनशील, अति संवेदनशील, और अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग कराने की तैयारी की गई है. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी भी पोलिंग बूथ की निर्धारित सीमा के अंदर प्रवेश नहीं करेगा. इसके लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा.
पोलिंग बूथ पर मोबाइल से बात करने पर रोक
मतदान के दिन मतदाताओं के साथ ही प्रत्याशियों के पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन से बात करने की पाबंदी लगाई है. इसमें मतदान के दिन बूथ पर प्रत्याशी, अभिकर्ता और मतादताओं के मोबाइल फोन पर पाबंदी रहेगी. निर्वाचन आयोग ने तरल पदार्थ पर भी रोक लगाई है. मतदान बूथ के 100 मीटर परिधि में कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा. मगर, चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को मोबाइल ले जाने की छूट दी गई है. इसके साथ ही बूथ तक पोलिंग पार्टी को पहुंचाने और लाने के लिए अच्छे वाहनों की व्यवस्था के निर्देश हैं. जिसके चलते परिवहन विभाग ने वाहनों की व्यवस्था की है.
नगर निगम में ईवीएम, निकाय में पोस्टल बैलेट से डलेंगे वोट
बरेली नगर निगम में 80 वार्ड हैं. इनमें मतदान केंद्रों की संख्या 163 हैं, जिसमें 640 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.इन पोलिंग बूथ में ईवीएम से मतदान कराया जाएगा. इसके साथ ही नगर पालिका, और नगर पंचायत में पोस्टल बैलेट से वोट डाले जाएंगे.
बरेली की निकायों में यह हैं मतदाता
नगर निगम ---- 847763
ठिरिया पंचायत ---- 21428
रिठौरा ---- 13801
फतेहगंज पश्चिमी ---- 24320
शाही ---- 13083
शीशगढ़ ---- 21090
नबावगंज पालिका ---- 39894
सेंथल ---- 13809
बहेड़ी पालिका ---- 61122
फरीदपुर पंचायत ---- 6589
रिछा ---- 17281
देवरिया ---- 19339
शेरगढ़ ---- 14309
फरीदपुर पालिका ---- 71986
फतेहगंज पूर्वी ---- 10788
आंवला पालिका ---- 60906
विशारतगंज ---- 13951
सिरौली ---- 20415
कुल मतदाता ---- 1332176
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली