Bareilly News: प्रदेश के बरेली में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. बरेली में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 मई को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर सार्वजनिक अवकाश का निर्देश दिया है. इसके मद्देनजर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, जिससे वोटर सुविधाजनक तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
मतदाताओं से हर हाल में मतदान की अपील
निकाय चुनाव को लेकर मतदान के दौरान सरकारी दफ्तरों के साथ ही निजी बाजार और उद्योग भी मतदान के लिए बंद रहेंगे. नगर निकाय चुनाव में मतदान बढ़ाने की कोशिश में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम के साथ ही निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके साथ ही प्रशासनिक अफसरों के साथ उलेमाओं की ओर से भी वोटरों से हर हाल में मतदान की अपील की गई है.
मतदाताओं की समस्याओं का यहां से समाधान
बरेली नगर निकाय चुनाव में मतदान या मतगणना में किसी तरह की दिक्कत आने पर कंट्रोल रूम में शिकायत कर सकते हैं. मतदाताओं की समस्या निदान के लिए चुनाव प्रेक्षक प्रथम संयुक्त समद्दार का मोबाइल नंबर 7302809728, प्रेक्षक द्वितीय का मोबाइल नंबर 7302811443 का नंबर जारी किया गया है. इसके साथ ही कंट्रोल रूम के 581- 2428188, 581-2422202,581- 2511061, 0581- 2511021, और मोबाइल नंबर 9897921438, 98979894323, 9412292057 पर कॉल कर सकते हैं.
दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी व्हीलचेयर
नगर निकाय चुनाव के लिए 340 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर आने वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों का सहयोग लिया है. मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्पडेस्क बनाई गई है. यहां एंटीजन किट मौजूद रहेगी. वहीं उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के मतदान से एक दिन पहले शराब की दुकान बंद हो गई हैं. यह मतदान के बाद खुलेंगी.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली