29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली जेल में अतीक के भाई अशरफ की मदद करने वाले डिप्टी जेलर समेत पांच सिपाही सस्पेंड, एक गिरफ्तार

Bareilly : बरेली जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को जेल में वीआईपी (VIP) सुविधा देने के मामले में डिप्टी जेलर राजीव कुमार मिश्र, उपकारापाल दुर्गेश प्रताप सिंह, जेल बॉर्डर (आरक्षी) ब्रिजवीर सिंह, मनोज गौड़, दानिश मेहंदी, दलपत सिंह को सस्पेंड किया गया.

Bareilly : उत्तर प्रदेश की बरेली जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को जेल में वीआईपी (VIP) सुविधा देने के मामले में सोमवार को डिप्टी जेलर (कारपाल) राजीव कुमार मिश्र, उपकारापाल दुर्गेश प्रताप सिंह, जेल बॉर्डर (आरक्षी) ब्रिजवीर सिंह, मनोज गौड़, दानिश मेहंदी, दलपत सिंह को सस्पेंड किया गया है.

यह कार्रवाई डीजी जेल आनंद कुमार ने जांच के बाद की है. इसके साथ ही वर्तमान में पीलीभीत जेल में तैनात आरक्षी मनोज गौड़ और बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद निवासी मोहम्मद सरफुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले में आरक्षी शिव हरि अवस्थी को पहले ही सस्पेंड कर जेल भेजा जा चुका है.

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही माफिया अतीक अहमद उनके भाई अशरफ और उनके लोगों पर कार्रवाई का शिकंजा कसता जा रहा है. बरेली जेल में 35 महीने से बंद अशरफ को उसका साला सद्दाम और पूर्व मेयर प्रत्याशी लल्ला गद्दी समेत कई लोग जेल में वीआईपी सुविधा दिलाते थे.

इसके साथ ही जेल में बिना पर्ची के भी मुलाकात होती थी. जेल में सुविधा के नाम पर जेल कर्मियों को रुपये मिलने की बात सामने आई थी. इसके बाद आरक्षी शिव हरि अवस्थी, ऑटो चालक नन्हें उर्फ दयाशंकर, अशरफ, सद्दाम और लल्ला गद्दी के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी. इसके साथ सभी को जेल भेज दिया गया. अशरफ से जेल अफसर और कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप था. जिसके चलते डीजी जेल को जांच सौंपी गई थी.

जांच के बाद डीजी जेल ने डिप्टी जेलर समेत 6 जेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही बिथरी थाना पुलिस ने देवरिया जनपद के माइल थाना क्षेत्र के कसौली गांव निवासी जेल आरक्षी मनोज गौड़, मुहम्मद सरफुद्दीन को गिरफ्तार किया है. मनोज गौड़ बरेली जेल में तैनात था. मगर, दो महीने पहले ही पीलीभीत जेल में ट्रांसफर किया गया था.

हालांकि इस मामले में जेल अधिकारियों से बात कर पक्ष जानने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन फोन न उठने के कारण संपर्क नहीं हो सका. प्रभात खबर ने प्रमुख मीडिया संस्थान की वेबसाइट पर प्रसारित न्यूज के बाद डिप्टी जेलर समेत छह कर्मियों के सस्पेंड की खबर प्रसारित की है. जेल आरक्षी मनोज गौड़ समेत दो लोगों की गिरफ्तारी की बरेली पुलिस ने कंफर्म किया है.

सद्दाम, लल्ला गद्दी की तलाश में छापेमारी
Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम की पश्चिमी यूपी में तलाश, शाइस्ता का मिला सुराग, ‘शेर-ए-अतीक’ पर अहम खुलासा

अशरफ के साले सद्दा और लल्ला गद्दी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. अभी दोनों फरार हैं. उनकी कोई लोकेशन पुलिस को ट्रेस नहीं हो रही है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें