बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया है. तेज रफ्तार टूरिस्ट बस और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत हो गई है. जिसमें ट्रैक्टर पर बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
बरेली में सड़क हादसा
दरअसल बुधवार को बरेली में मीरगंज ओवरब्रिज पुल पर हो गया है. मीरगंज थाना क्षेत्र के गुलडिया निवासी मुश्ताक ट्राली में लकड़ी भरकर रामपुर लेकर जा रहा था. तभी पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने टैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर लगने पर ट्रैक्टर पर बैठा खुशाली नाम का युवक नीचे गिर गया. और उसकी मौक पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार 6 लोगों से अधिक घायल हो गए.
हादसे के बाद बस चालक फरार
ट्रैक्टर और बस के बीच टक्कर से मौके पर अफरा-तफरी मच गया. घायलों की चीख सुनकर मौके पर राहगीर पहुंचे. हालांकि मौके से बस चालक और परिचालक दोनों फरार हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. साथ ही सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. युवक के शव को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाल ने क्या बताया
हादसे के बाद कोतवाल हरेंद्र सिंह ने मीडिया से बताया टूरिस्ट बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई. लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे गुलडिया निवासी खुशाली कश्यप की मौकै पर मौत हो गई. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक मृतक के परिवार की ओर से अभी कोई भी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.