27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बरेली में भीषण सड़क हादसा, पीलीभीत हाइवे पर तीन बाइक भिंडी, दरगाह से लौट रहे पिता-पुत्र समेत 3 की मौत, 5 गंभीर

बरेली-पीलीभीत हाइवे पर सोमवार की शाम 3 बाइक भिड़ गई. इस हादसे में पीलीभीत की एक दरगाह से ज्यारत कर लौट रहे पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई. इसके साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण हादसा हुआ है. बरेली-पीलीभीत हाईवे पर सोमवार की शाम 3 बाइक भिड़ गई. इस हादसे में पीलीभीत की एक दरगाह से ज्यारत कर लौट रहे पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई. इसके साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

पिता-पुत्र समेत 3 की मौत

जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ईद जागीर गांव निवासी मुहम्मद जाकिर (48 वर्ष) सोमवार को परिवार के साथ पीलीभीत जनपद में स्थित दरगाह पर हाजिरी देने गए थे. वह बाइक से अपने परिवार के साथ सोमवार की शाम वापस गांव लौट रहे थे. इसी दौरान गरगईया धौरेरा गांव के पास अचानक सामने से बाइक आ गई. इस बाइक से मुहम्मद जाकिर और उनके बेटे मुहम्मद कैफ की बाइक टकरा गई. बाइक की भिड़ंत से मुहम्मद जाकिर, और कैफ रोड पर गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक वाहन के नीचे दोनों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही तीसरी बाइक सवार की भी जान चली गई. जिसकी शिनाख्त नहीं हुई है.

Also Read: बरेली में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को लगाया गले, जानें वजह…
घटना की जांच में जुटी पुलिस

मृतक मुहम्मद जाकिर की बाइक पर सवार उनकी पत्नी, और बेटा घायल हो गया. इसके अलावा मृतक मुहम्मद कैफ की बाइक पर सवार बहन मुस्कान और बेटी आलिया घायल हो गए. इस हादसे में अजय प्रिय भी घायल हैं. इन सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मगर, डॉक्टर ने हालत में सुधार की बात कही है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए. इसके साथ ही रिपोर्ट दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है. मृतक परिवार में कोहराम मच गया है. पोस्टमार्टम हाउस पर बड़ी संख्या में रिश्तेदार पहुच गए हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें