बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली का तापमान बढ़ने लगा है. 5 मार्च यानी रविवार को न्यूनतम तापमान 17 डिगी सेल्सियस है, तो वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस. तापमान बढ़ने से गर्मी होने लगी है. मगर, गर्मी का आगाज होते ही बिजली कटौती भी शुरू हो गई है. इससे लोग काफी परेशान हैं. विद्युत विभाग की लाइन काफी पुरानी हो गई हैं. इनमें से अधिकांश का लंबे समय से मेंटीनेंस नहीं हुआ है. जिसके चलते लोड बढ़ते ही फाल्ट में इजाफा होने लगा है. शहर के स्वालेनगर, पुराना शहर, मढ़ीनाथ, फरीदापुर, सुभाषनगर, हरूनगला आदि में 8 घंटों से अधिक की कटौती हो रही है. जबकि देहात के मीरगंज, शीशगढ़, शेरगढ़, फरीदपुर, नवाबगंज, आंवला, फतेहगंज पूर्वी, फतेहगंज पश्चिमी, शाही आदि में कटौती 8 से 15 घंटे तक की होने लगी है.
उपभोक्ता काफी परेशान
उपभोक्ता काफी परेशान हैं. मगर, इनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है. उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत उपकेंद्र, जेई, और लाइनमैन के फोन नहीं उठ रहे हैं. गर्मी के शुरू होते ही विभाग के अधिकांश फोन पर इनकमिंग सुनना बंद कर दी गई है. इन फोन का इस्तेमाल आउटगोइंग के लिए किया जा रहा है. जिसके चलते उपभोक्ता मध्यांचल विद्युत वितरण निगम (एमवीवीसीएल) पर फोन कर शिकायत दर्ज करा रहे हैं.
बोर्ड एग्जाम के स्टूडेंट परेशान
बिजली की बार-बार कटौती से यूपी बोर्ड का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट काफी परेशान हैं. उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. कुछ- कुछ देर बाद कटौती से इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो पाते.जिसके चलते स्टूडेंट को बीच-बीच में पढ़ाई रोकनी पढ़ती है. अंतिम सप्ताह तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इससे बिजली की मांग बढ़ेगी. मगर, गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. बिजली विभाग जल्द ही बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी में है. इसके लिए मंजूरी मिल गई है. इससे उपभोक्ताओं का 20 फीसद तक बिजली बिल बढ़ सकता है. हालांकि, पहले ही देश में सबसे महंगी बिजली यूपी में है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली