Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली एडीजी जोन ऑफिस में सोमवार को पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवा पकड़िया निवासी 17 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता किशोरी अपनी बहन के साथ शिकायत दर्ज कराने आई थी. उसने एक युवक पर दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म का आरोप लगाया. उसका आरोप है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
युवती ने एडीजी जोन ऑफिस के परिसर में खाया जहरीला पदार्थ
जिसके चलते सोमवार को शिकायत दर्ज कराने आई.ऑफिस में एडीजी जोन पीसी मीना नहीं थे. वह छुट्टी हैं. जिसके चलते सबंधित अफसर को शिकायती पत्र दिया. पीड़िता ने ऑफिस के एक दरोगा पर बदसलूकी का आरोप लगाया. इसके बाद ऑफिस से चली गई. और एडीजी जोन ऑफिस के परिसर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया.
दरोगा पर आरोपियों के पक्ष लेने का लगा आरोप
कुछ देर बाद पीड़ित की बहन ने ऑफिस में बताया कि किशोरी ने जहर खा लिया है. जिसके चलते ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने जायजा लिया. तुरंत एडीजी के पीआरओ गीतेश कपिल भी पहुंच गए. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता की बहन ने बताया कि काफी समय से शिकायत कर रही है. मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसीलिए शिकायत करने आई थी, लेकिन ऑफिस में तैनात एक दरोगा पर आरोपियों के पक्ष लेने का आरोप लगाया.
क्या बताया एडीजी ने
एडीजी के पीआरओ गीतेश कपिल ने बताया कि युवती ने जहरीला पदार्थ खाया है, या नींद की गोलियां. इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता से काफी देर बातचीत की. वह ठीक से बातचीत कर रही थी. लेकिन, एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत ठीक है. गीतेश कपिल का कहना है कि महिला ने ऑफिस में शिकायत की थी. इससे पहले भी शिकायत की गई. मामले की जांच कराई गई.
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
पीलीभीत जनपद की सुनगढ़ी थाना पुलिस ने पीड़िता के एडीजी जोन ऑफिस में जहरीला पदार्थ खाने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का भी एक आरोपी है, जबकि आरोपी मुख्य आरोपी शानू ठाकुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है. लेकिन, पीड़िता आरोपी के पिता समेत कई अन्य पर भी मुकदमा दर्ज कराना चाहती है.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेल