Bareilly: महंगाई को अर्थशास्त्र में एक ऐसा टैक्स कहा जाता है, जो दिखाई नहीं देता. लेकिन, उसकी मार से कोई नहीं बच पाता है. यह ऐसा टैक्स है. जिसका भुगतान हर किसी को करना पड़ता है. कुछ समय से मंहगाई में लगातार इजाफा हो रहा है. होली से पहले तेल कंपनियां उपभोक्ताओं को झटके पर झटका देने में लगी हैं. बरेली में भी इसका असर देखने को मिला है.
मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये और कमर्शियल सिलेंडर पर 350 रुपये का इजाफा हुआ था. मगर, शनिवार सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े हैं. बरेली में पेट्रोल के दाम में शनिवार को 41 पैसे, और डीजल में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. पेट्रोल 96.31 से रुपये से बढ़कर 96.72 रुपये हो गया है.डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के कारण 89.50 रुपये से 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पिछले 8 दिन में पेट्रोल पर 1.50 रुपये, और डीजल पर 1.78 रुपये प्रति बढ़ चुके हैं.
8 महीने में 4 बार बढ़े दाम
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1071 रुपये थी, जो 50 रुपये बढ़ने के कारण 1121 रुपये हो गई है. इससे पहले पिछले वर्ष जुलाई में 9 रुपये, जून में 41 रुपये और मई में 53 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ था.
आटा 4, चावल के दाम में 10 रुपये का इजाफा
होली से पहले खाद्य पदार्थ के दामों में भी इजाफा हो रहा है. आटा 4,तो चावल दो से लेकर 10 रुपये प्रति किलो तक महंगा हुआ है. चीनी के दाम पिछले महीने से 38 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. चना की दाल पांच रुपये, मूंग की दाल और छोले के 10, राजमा 20 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो गया है.
खुला आटा 32 रुपये प्रति किलो से 36, पैकेज्ड आटा 36 प्रति किलो से 40, चना दाल 63 प्रति किलो से 68, छोला 70 से 100 रुपये प्रति किलो से 80 से 110 रुपये प्रति किलो, उर्द 88 से 100 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 90 से 110 रुपये हो गया है. राजमा 120 रुपये प्रति किलो से140 रुपये प्रति किलो, मंसूरी चावल 34 प्रति किलो से 40, शरबती चावल 55 प्रति किलो से 60 रुपये हो गया है.
खातों में नहीं आ रही है सब्सिडी
पात्र परिवारों के बैंक खातों में घरेलू गैस सिलेंडर लेने वाले उपभोक्ताओं की खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत सब्सिडी आती है. मगर, बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के खातों में सब्सिडी नहीं आ रही है. इसको लेकर 21 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने बरेली में सब्सिडी न आने को लेकर शिकायतें की.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली