बरेली. होली पर शराब के शौकीन हुड़दंगबाजी कर माहौल खराब न करें. इसको लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने होली पर 19 घंटे शराब की दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि 7 मार्च को होलिका दहन के बाद 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. इसलिए संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम-1910 की धारा 59 में निहित प्रावधानों के तहत जनपद की समस्त शराब, बियर, भांग, बार, एफएल 9/9ए अनुज्ञापन के साथ आसवनियां एवं मदिरा की थोक और फुटकर आबकारी अनुज्ञापनों को 7 मार्च की रात्रि 10 बजे से 8 मार्च की शाम 5 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
डीएम ने जारी किया फरमान
डीएम का फरमान सभी शराब दुकानों तक पहुंच गया है. प्रशासन, और पुलिस के अफसर होली, और शब ए बरात को लेकर काफी अलर्ट हैं. दोनों त्यौहार एक साथ हैं. जिसके चलते डीएम ने बरेली में धारा 144 लागू कर दी है. एसएसपी/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने जनपद भर के थानों में 29241 लोगों को शांति से त्यौहार संपन्न कराने को मुचलका पाबंद किया है. इसके साथ ही डीएम और एसएसपी ने शहर भर में घूमकर शांति व्यवस्था का जायजा लिया.
होली पर शहर में निकलेंगी 59 शोभायात्रा
होली पर शहर में 59 शोभायात्रा, राम बारात निकलती है, जबकि शहर के प्रेम नगर, किला और देहात के नवाबगंज शाही और क्यों लड़िया क्षेत्र में सात बड़े जुलूस निकलते हैं. एसएसपी ने शहर में निकलने वाली राम बारात और जुलूस को लेकर शहर में 53 इंस्पेक्टर, 275 दरोगा, 1257 हेड कांस्टेबल, 375 महिला कांस्टेबल, 73 यातायात पुलिसकर्मी, 462 होमगार्ड चार कंपनी पीएसी और सीपीएमएफएस तथा 111 क्यूआरटी टीम शहर में तैनात की है.
होली से पहले शराब की दुकानों पर भीड़
प्रशासन ने होली पर शराब की दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं. जिसके शराब के शौकीनों ने होली से पहले ही शराब का स्टॉक करने की कवायद शुरू कर दी है. बरेली की शराब दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ लगने लगी है. इससे शराब दुकानदार होली पर मालामाल हो जाएंगे.
2908 स्थानों पर होलिका दहन
होली पर शहर के 861, और देहात क्षेत्र के 2047 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. होलिका स्थल पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.जिससे कोई खुराफात न हो सके.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली