Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में बच्ची को मच्छरों से सुरक्षित रखने के लिए मां ने मॉस्किटो क्वाइल लगाई थी. मगर, उससे बिस्तर में आग लग गई. हादसे में घर के एकलौते चिराग की जलकर मौत हो गई. इसके साथ ही माता-पिता भी आग से झुलस गए. 28 दिन की नवजात बच्ची की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है.
काफी इलाज के बाद बेटी का हुआ था जन्म
बरेली शहर के हजियापुर निवासी फरीद की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. वह किराए पर रिक्शा लेकर कबाड़ बीनकर बेचते हैं. पत्नी ने काफी इलाज के बाद 28 दिन पूर्व बच्ची को जन्म दिया था. उनकी पत्नी रुखसार ने अपनी बच्ची रौनक को मच्छरों से सुरक्षित रखने के लिए बिस्तर के पास अंडे की क्रेट के ऊपर मॉस्किटो क्वाइल लगा दी. मगर, कुछ ही देर बाद मॉस्किटो क्वाइल से अंडे की क्रेट ने आग पकड़ ली.
माता-पिता को मासूम के रोने की नहीं आई आवाज
कुछ ही देर में आग बिस्तर में फैल गई. माता-पिता दोनों गहरी नींद में सो रहे थे. उनको आग से झुलसने पर बच्ची के रोने की आवाज भी नहीं आई. नवजात के पिता फरीद की उंगलियों तक आग पहुंचने पर उन्हें घटना का पता लगा. उन्होंने पत्नी को उठाकर बच्चे को बचाने की कोशिश की. मगर, तब तक बच्ची 70 फीसदी जल चुकी थी.
लखनऊ में इलाज के दौरान तोड़ा दम
माता पिता ने मासूम को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती किया. मगर, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ में इलाज के दौरान नवजात बच्ची की शनिवार देर रात मौत हो गई. इससे फरीद के परिवार में कोहराम मच गया. बच्ची के आने की खुशियां 28 दिन बाद बच्ची की मौत से मातम में बदल गई.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली