बरेली. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) मुखिया मौलाना तौकीर रजा खां ने संविधान बचाने के लिए बरेली से दिल्ली तक तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है. तिरंगा यात्रा का आगाज 15 मार्च को बरेली-रामपुर हाइवे पर परसाखेड़ा झुमका चौराहा से होगा. इसमें बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने की कोशिश शुरू कर दी गई है. गुरुवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने बैठक की. इसके बाद बताया कि देश का संविधान खतरे में है. इसको बचाने की जिम्मेदारी सभी देशवासियों की है. मगर, हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं. इसमें सभी संविधान मानने वालों से शामिल होने की गुजारिश है.
आईएमसी मीटिंग कर तिरंगा यात्रा के बारे में बताएगी
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों की निर्मम हत्या के बाद मुख्य आरोपियों को बचाने मस्जिद, मदारिस, बहन बेटियों के इज्ज़त जान मॉल के तहफ्फुज (हिफाज़त) का भी मामला उठाया जाएगा.आईएमसी 15 मार्च को बरेली से देहली कूच कर राष्ट्रपति को ज्ञापन देगी. इसके लिए शहर से लेकर गांव तक आईएमसी मीटिंग कर तिरंगा यात्रा के बारे में बताएगी. मौलाना बोले,हरियाणा में मुस्लिम युवकों की खुलेआम हत्या कर दी गई, और मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई तक नहीं की गई. यह बड़े दुख की बात है.
केंद्र सरकार से अपील
कथित हिंदूवादी संगठनों के नाम पर हत्यारों की हिमायत में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जगह जगह मस्जिद, मदारिस, बहन बेटियों के नकाम पर हमले हो रहे हैं. उनकी जान मॉल पर हमले हो रहे. मौलाना ने केंद्र सरकार यानी खास तौर से प्रधानमंत्री से अपील कर कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे पर अमल करें. आप देश के मुसलमानों को आश्वस्त कीजिए, और देश भर में इस तरह की घटनाएं रोकने को 15 दिन में सख्त कदम उठाएं.
बैठक में इन्होंने भी रखे विचार
मौलाना तौकीर रजा खां दक्षिण भारत के दौरे से बरेली पहुंचे हैं. पार्टी प्रवक्ता नफीस खां ने मुसलमानों पर जुल्म बंद करने की मांग की. नदीम खान ने कहा कि तिरंगा यात्रा में सभी अमन पसंद, और संविधान में आस्था रखने वालों को बुलावा है. इस दौरान मुनीर इदरीसी, अफजाल बेग, नदीम कुरैशी, डॉक्टर रिज़वान अंसारी, साजिद सकलैनी, रईस कुरैशी, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, मोइन सिद्दीकी, तकदीरूल हसन, मुहम्मद राहिल, बब्बू भाई, मौलाना मुश्ताक, इस्तेकार हुसैन, मुहम्मद शुएब, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली