बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में 'बरेली-लखनऊ नेशनल हाइवे' पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार ठेकेदार की मौत हो गई, जबकि उसका कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. हादसे के बाद मृत ठेकेदार के परिवार में कोहराम मच गया. शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के अटा कायस्थान गांव निवासी मेहरबान खान (45 वर्ष) बाइक से पीलीभीत से लौट रहे थे.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इज्जतनगर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले बरेली-लखनऊ हाइवे पर स्थित विलय धाम के पास अज्ञात वाहन ने ठेकेदार की बाइक को टक्कर मार दी. इससे ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई. ठेकेदार की बाइक पर सवार मीरगंज के चुरई गांव निवासी हसनैन घायल हो गया. वह मृतक मेहरबान के साथ काम करता था. घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया. पुलिस ने मृतक मेहरबान के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा. मृतक के परिजनों ने बताया कि मेहरबान खान हार्डिंग बनाने का काम करता था, और हसनैन उसका कर्मचारी है.
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
वह दोनों बाइक से पीलीभीत के पूरनपुर कस्बे में काम करने के बाद देर रात लौट रहे थे. मगर, रास्ते में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के विलयधाम के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक में टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया. राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मेहरबान खान की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल भेजा और घायल हसनैन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद बरेली