Bareilly Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली में होली के त्योहार से पहले अलग-अलग हादसों में एक स्टूडेंट समेत 4 की मौत हो गई. इन हादसों में घायल 3 की हालत गंभीर है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. हादसों के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की.
बरेली प्रेम नगर के पास हादसा
शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की मिथिलापुरी कॉलोनी निवासी मुकेश गुप्ता का पुत्र अंशु गुप्ता (18 वर्ष) एग्जाम देने जा रहा था. प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डेलापीर पेट्रोल पंप के पास अंशु गुप्ता की स्कूटी में वाहन ने टक्कर मार दी. इसी स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त संजय गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल स्टूडेंट को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया.
बस ने स्कूटी में मारी टक्कर
मृतक के परिजनों ने बताया कि अंशु और संजय गुलाब राय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के स्टूडेंट हैं. वह सुभाषनगर स्थित एग्जाम सेंटर जाने को घर से निकले. इसी दौरान डेलापीर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही एक बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इसमें अंशु की मौत हो गई.
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी राजवीर (45 वर्ष) की गांव से कुछ ही दूरी पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. राजवीर बाइक से पेट्रोल पंप पर डीजल लेने को घर से निकला था, लेकिन पंप के पास ही एक तेजी से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. उनको गंभीर हालत में इलाज को भर्ती किया गया. लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
सीबीगंज थाना क्षेत्र के नदौसी गांव निवासी अंशु यादव (25 वर्ष) की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.बताया जाता है कि मृतक अंशु मानसिक रूप से कमजोर था.वह गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पार कर रहा था.ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया.उसकी मौत हो गई. जंगल से लौट रहे लोगों ने उसका शव रेलवे लाइन पर देखा. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.
बहेडी थाना क्षेत्र के गुड़बारा गांव निवासी महेंद्र (45 वर्ष) की गांव से कुछ दूरी पर सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक महेंद्र बहेड़ी से लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी.उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली