बरेली: हज यात्रियों के जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बरेली समेत यूपी के हज यात्रियों की पहली फ्लाइट रविवार को लखनऊ से मदीना को रवाना हुई थी. 2000 का नोट बंद होने जा रहा है, आरबीआई की घोषणा के बाद हज यात्री काफी दुविधा में हैं. नोट को लेकर अफवाहें भी उड़ रही हैं. इसके साथ सऊदी अरब से ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. भारत से जाने वाले हज यात्री 500, 200, 100, 50, 20, और 10 के नोट ले जा सकते हैं. सिर्फ 2000 के नोट ले जाने कर रोक है. हज यात्री बाकी सभी नोट करेंसी एक्सचेंज काउंटर पर बदलकर सऊदी रियाल ले सकेंगे. यह जानकर हैरानी होगी कि पहले भारत सरकार हज जाने वाले अपने हज यात्रियों के लिए हर साल स्पेशल नोट यानी 'हज नोट ' जारी करती थी. यह व्यवस्था पिछले कई वर्ष से बंद हैं.
दो तरह के होते थे " हज नोट "
हज यात्रियों को उड़ान से पहले "हज नोट" दिए जाते थे.यह दो तरह के नोट होते थे.इसमें एक नीले रंग का 10 रुपये, और 100 रुपये का लाल रंग का नोट होता था.इनका रंग,और आकार इस तरह का होता था कि ये अलग ही पहचान में आ जाए. मक्का, और मदीने जाने वाले लोग इन्हें आसानी से रियाल में बदलकर इस्तेमाल कर लेते थे.बताया जाता है कि पहली बार 1959 में हज नोट जारी किया गया था. फिर ये "हज नोट" 70 के दशक के मध्य तक हज यात्रियों की सुविधा के लिए जारी रहे. इसके बाद इसे बंद कर दिया गया.ये नोट दिल्ली, और मुंबई से हज जाने वाले यात्रियों को जहाज में चढ़ने से पहले हज कमेटी अधिकारियों द्वारा दिए जाते थे.उस वक्त पानी के जहाज से हज यात्री जाते थे.
नोट पर हिंदी-अंग्रेजी में अंकित था मूल्य
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक भारतीय सरकार सऊदी अरब जाने वाले हज यात्रियों के लिए "हज नोट" जारी करती थी. ये 10, और 100 रुपये मूल्य में होते थे. इस नोट की खास बात ये होती थी कि उनमें हिंदी और अंग्रेजी में हज लिखा होता था.
बरेली में हज यात्रियों को नोटों के बारे में दी गई जानकारी
2000 का नोट बंद होने की घोषणा के बाद हज यात्रा के प्रशिक्षण के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की टीम भी प्रशिक्षण में शामिल होने लगी है.हज यात्रियों को करेंसी एक्सचेंज काउंटर खुले होने की जानकारी दी जा रही है.करेंसी एक्सचेंज काउंटर में 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर किये जाने को लेकर भी जानकारी दी गई.कौन से नोट ले जा सकते हैं, यह भी बताया जा रहा है.
3.50 लाख हज यात्रा खर्च
भारत सरकार ने हज सब्सिडी खत्म कर दी है.एक व्यक्ति पर 3 लाख 50 हजार रूपये खर्च आ रहा है.इस बार हज यात्रियों को कोई रियाल नहीं दिया गया, जबकि पिछले वर्ष तक दिए जाते थे.
हज यात्रा दुनिया की सबसे पहली उड़ान लखनऊ से
हज यात्रा, 2023 के लिए दुनिया की पहली उड़ान रविवार दोपहर 12 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 288 हज यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी.मदीना हवाई अड्डे पर लैंडिग हुई.राज्य सरकार के अनुसार, 21 मई से 6 जून के बीच लगभग 14,114 हज यात्री लखनऊ से मदीना को फ्लाइट से जाएंगे.इसके साथ ही करीब 60 हज सेवक भी यात्रा में हज यात्रियों की सहायता के लिए यात्रा करेंगे. इसमें करीब 4,000 महिला हज यात्री भी हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद