Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक छात्रा की फीस जमा न होने पर स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा (एग्जाम) नहीं देने दिया. जिसके चलते छात्रा मानसिक तनाव में आ गई. छात्रा ने घर में दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली. उसको परिजनों ने जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
बरेली में छात्रा ने लगाई फांसी
शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी अशोक कुमार की बेटी साक्षी गंगवार (14 वर्ष) ने खुद को घर के एक कमरे में बंद कर छत के पंखे से साड़ी बांध कर फांसी लगा ली.परिजनों ने कमरे का दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया. लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद काफी मुश्किल से दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे. कमरे की छत के पंखे पर लटकी छात्र को उतारकर जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आर्थिक तंगी के चलते नहीं जमा हो पाया फीस
बताया जाता है कि साक्षी घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी. लेकिन साक्षी के परिजन आर्थिक तंगी के कारण 12 महीने की स्कूल फीस जमा नहीं कर पाए थे. फीस के 25 हजार रुपए बकाया होने के कारण स्कूल प्रबंधन ने साक्षी को परीक्षा में नहीं बैठने दिया. उसकी दो परीक्षाएं छूट गई. इससे साक्षी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. जिसके चलते उसने मौका मिलते ही खुद को कमरे में बंद कर लिया, और छत के पंखे से लटक कर फांसी लगा ली.
शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी
मां ने जब उसे दरवाजा बंद करते देखा, तो पिता अशोक को सूचना दी. उन्होंने दरवाजे को तोड़कर फांसी पर लटक रही साक्षी को नीचे उतारा. जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली