Agniveer Recruitment 2023: भारतीय सेना (इंडियन आर्मी) ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण (पास) करना अनिवार्य है. यह परीक्षा पास होने के बाद ही दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट को बुलाया जाएगा. सेना की ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद तीसरे टेस्ट में मेडिकल टेस्ट होगा.
सेना के तीनों चरणों की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को ही सेना में अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा. सोमवार को बरेली सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल अमित आनंद ने सेना की अग्निवीर भर्ती में हुए बदलाव की जानकारी दी. बोले, अगस्त महीने से बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर समेत 12 जिलों की अग्निवीर भर्ती शुरू होगी.
15 मार्च तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सेना में अग्निवीर बनने के लिए सबसे पहले 15 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinIndianarmy.nic.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं.मगर, रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 500 रूपये देने होंगे.रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया गया है. यह पहले की तरह है.
बरेली-सीतापुर में ऑनलाइन परीक्षा
अभ्यर्थियों को अपने आधार कार्ड या या दसवीं दसवीं के प्रमाण पत्र का प्रयोग कर पंजीकरण करना होगा. बरेली-सीतापुर में ऑनलाइन परीक्षा सेना में अग्निवीर बनने के लिए अप्रैल में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी. यह प्रवेश परीक्षा बरेली और सीतापुर में आयोजित होगी.
हेल्पलाइन से दूर होगी समस्या
सेना अभ्यर्थियों की सभी समस्याओं को दूर करेगी. इसके लिए बरेली सेना भर्ती बोर्ड ने हेल्पडेस्क बनाई है. इसके साथ ही इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर भी हर सवाल का जवाब मौजूद है. इसके बाद भी भर्ती बोर्ड ने हेल्पडेस्क नंबर 7996157222 को शुरू किया है. यहां कॉल कर समस्या का समाधान पा सकते हैं.
रिपोर्ट, मुहम्मद साजिद बरेली