अलीगढ़ . उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर दबंगों ने बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई कर धारदार हथियार से उंगलियां काट दी. दबंगों की पिटाई से तीन लोग घायल हो गए. देर रात आगरा से अलीगढ़ सगाई कार्यक्रम में आए लोग जब वापस स्कॉर्पियो गाड़ी से लौट रहे थे. इसी बीच घटना हुई. कार सवार दबंग युवकों ने ओवरटेक करने को लेकर स्कार्पियो सवार लोगों पर हमला कर कर दिया. इस दौरान युवकों ने फायरिंग भी की. घटना में तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. यह घटना थाना गोंडा के मुजूपुरा इलाके की है.
सगाई समारोह से लौट रहे थे बुजुर्ग
आगरा से अलीगढ़ में लड़की की सगाई में शामिल होने के लिए आधा दर्जन लोग आए थे. वहीं देर रात जब वापस लौट रहे थे तो स्कॉर्पियो ने कार को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ गई. यह बात कार सवार युवकों को नागवार लगी और कार सवार दबंग युवकों ने ओवरटेक करते हुए स्कॉर्पियो के सामने अपनी गाड़ी लगा कर रोक दी और हमलावर हो गये. स्कॉर्पियो में सवार राजवीर, वीरपाल और जितेंद्र की पिटाई कर दी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई. जिससे गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया. वहीं पीड़ित राजवीर ने बताया कि धारदार हथियार से उसकी दो उंगलियां भी काट दी. मारपीट की घटना मुजूपुरा इलाके में हुई. मारपीट की घटना होते देख मौके पर गांव का प्रधान आ गया. ग्रामीणों के आते ही युवक कार छोड़कर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि कार में 6 युवक सवार थे. जो शराब के नशे में थे.
पुलिस जांच में जुटी
वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. युवक फरार हो गये. घटना में घायल लोगों को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दबंगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की उंगली भी काट दी. जिससे बुजुर्ग की उंगलियां क्षतिग्रस्त थी. घटना में तीन लोग घायल है. वहीं थाना गोंडा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी विजय कांत शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है . मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
इनपुट- आलोक अलीगढ़