UP Holi 2023: यूपी में होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस बीच अलीगढ़ पुलिस ने मैसेज जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि होली के मौके पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो जेल जाना पड़ सकता है.
व्हाट्सएप पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी होगी कार्रवाई
अलीगढ़ पुलिस ने कहा है कि होली पर्व को लेकर अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि व्हाट्सप्प, फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड (forward) करेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा, भड़काऊ बातें करेगा, तो उसके विरुद्ध प्रक्रिया अनुसार आईपीसी की धारा 505/153A/295A /298 का अभियोग पंजीकृत किया जायेगा.
उसके विरुद्ध NSA तक की कार्यवाही भी की जा सकती है. यह भी देख ले कि भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला, राज्य या देश की सामग्री जैसे लेख, फोटो, वीडियो आदि भी शेयर किया जा सकता है. अत: ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दें.
ग्रुप एडमिन का यह कर्तव्य है कि ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करें और इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें. Facebook, WhatsApp, Instagram पर पोस्ट की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री जैसे लेख, फोटो, वीडियो आदि की सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उत्सुक्तापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए कुछ आपत्तिजनक फॉरवर्ड न करें.
ड्रोन से शहर में रखी जाएगी नजर
वहीं एसएसपी कला निधि नैथानी के निर्देशन में होली त्यौहार के दृष्टिगत पैदल गस्त कर होलिका दहन स्थलों का किया निरीक्षण किया गया. शहर में ड्रोन कैमरे से माध्यम से होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है. होलिका दहन कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता कर शांति प्रिय तरीके से होली जलाने एवं किसी भी गैर परंपरागत जगह पर कोई होलिका न रखने हेतु निर्देशित किया किया गया है.
आलोक सिंह , अलीगढ़