अलीगढ़ : तालानगरी अलीगढ़ में होली की तैयारियों के साथ उसका बाजार भी सज चुका है . बाजार को विभिन्न कंपनियों का सामान बिक रहा है लेकिन पीएम मोदी के नाम और चेहरे वाले सामान के मुकाबले बहुत कम है. बाजार में सैकड़ों तरह के मास्क हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे वाले मास्क की डिमांड सबसे ज्यादा है. मोदी पिचकारियां भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. भगवा कलर के बिग खरीदने को ग्राहकों की दुकानों पर भीड़ है. अलीगढ़ के बड़े बाजार से लेकर अन्य मार्केट में दुकानों पर सबसे अधिक पुकार एक ही है " मोदीजी वाला मास्क देना ''.
मास्क के साथ पिचकारी, टोपी- विग खरीद रही
ग्राहकों की भीड़ रंगों के साथ ही पिचकारी, टोपी , मास्क, विग खरीद रही है. इस बार अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेस वाले मास्क की धूम है.दुकानदारों ने इसे "मोदी मास्क " नाम दिया है. बड़े बाजार में होली का सामान खरीदने आए राम सिंह ने बताया कि मोदी जी का मास्क लेने आया हूं. मोदी जी हर जगह छाए हुए हैं . वे कहते हैं कि होली पर हमेशा रंग, पिचकारी, टोपी के साथ मास्क खरीद कर घर ले जाते हैं. राम सिंह ने पांच मोदी मास्क की खरीददारी की.
दुकानदार 'सरदारजी ' का कहना है कि होली पर कई आइटम की डिमांड बढ़ती है. इस बार मोदी नाम- चेहरे वाले मास्क की डिमांड है. इस मास्क का इतना क्रेज है कि चार में से तीन इसे ही खरीद रहे हैं. डिमांड के अनुसार अब माल शार्ट हो रहा है . उन्होंने बताया कि मास्क के साथ पिचकारिया भी मोदी के नाम से बेची जा रही हैं. भगवा कलर के विग भी लोगों की पसंद बने हुए हैं.
रिपोर्ट- आलोक सिंह