अलीगढ़ . उत्तर प्रदेश के युवा आइएएस- पीसीएस ही नहीं अब नीट, जेईई, क्लेट आदि कंपटीशन की तैयारी भी अपने जिला में कर सकेंगे. सरकार इसके लिये प्रत्येक जिला में कोचिंग सेंटर की सुविधा देने जा रही है. प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण का कहना है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत आइएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर भवन में ही फैकल्टी और अन्य सुविधाएं दी जायेंगे. कौशल विकास योजना के कार्यक्रम का लाभ भी युवाओं को मिलेगा. यूपी सरकार अब आइएएस-पीसीएस प्रशिक्षण केंद्र पर शिक्षा, कोचिंग, स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता का प्रबंध किया जाएगा, ताकि बच्चे यहां से ऊंची उड़ान भरे, और आगे तेजी से बढ़े.
प्रतिभा केंद्र के रूप में होंगे विकसित
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण का कहना था कि अलीगढ़ में आइएएस - पीसीएस कोचिंग सेंटर को प्रतिभा केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. प्रत्येक जिले में इस तरह का प्रतिभा केंद्र बनाना है. मडराक में मुकुंदपुर में कोचिंग सेंटर के भवन की व्यवस्था ऐसी की जाएगी कि यहां छात्र केवल आइएएस आइपीएस ही नहीं बल्कि नीट, जेईई, क्लेट आदि परीक्षाओं की कोचिंग की सुविधा ले सकें. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कई लाभ दिये जायेंगे. कौशल विकास योजना के कार्यक्रम शुरू होंगे. लैब भी स्थापित किये जायेंगे.
6 महीने के अंदर पूरा होगा प्रोजेक्ट
असीम अरुण बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जनजाति अभ्युदय योजना से उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है. नए नए बिजनेस लगाने के लिए प्रशिक्षण लोन और सहयोग दिया जा रहा है. बहुत तेजी से उत्तर प्रदेश में अवसर बन रहे हैं. करीब 35 लाख करोड़ का निजी निवेश हुआ है. निजी क्षेत्र ने बड़ी मात्रा में निवेश का संकल्प किया है. उन्होंने बताया कि बहुत सारा स्किल्ड, मैन पावर उत्तर प्रदेश को चाहिए और यह प्रतिभा केंद्र उसमें बड़ा योगदान करेगा. 6 महीने के अंदर यह प्रोजेक्ट पूरा होगा, फिर इसे लांच किया जाएगा.
रिपोर्ट- आलोक कुमार