Aligarh: अलीगढ़ में दो दिन पहले थाना सिविल लाइन क्षेत्र के तस्वीर मिल चौराहे पर भाजपा नेता कुशल पाल सिंह के पेट्रोल पंप पर एंटी करप्शन थाना प्रभारी से मारपीट का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. हालांकि इस मामले में भाजपा नेता और पुत्र मारपीट में शामिल होने से इनकार कर रहे हैं. लेकिन, इनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज होने पर पेट्रोल पंप मालिक भड़क गए हैं. शनिवार को शहर के पेट्रोल पंप का संचालन बंद रहा. पेट्रोल पंप कर्मियों की मांग है कि पंप मालिक और पुत्र के खिलाफ हुई एफआईआर वापस ली जाए. हालांकि घटना में पुलिस ने दो पेट्रोल पंप कर्मियों को जेल भेज दिया है.
ग्रामीण क्षेत्र में भी हड़ताल की चेतावनी
अलीगढ़ पेट्रोल पंप एसोसिएशन का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन ने बात नहीं मानी तो शहर में शुरू हुई हड़ताल का असर ग्रामीण क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा. गुरुवार को एंटी करप्शन थाना प्रभारी प्रभारी देवेंद्र सिंह के गाड़ी खड़ी करने को लेकर टकराव हुआ था. जिसमें पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने मारपीट की थी. देवेंद्र सिंह को चोट आई थी और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
हिरासत में लेेने के बाद छोड़े गए भाजपा नेता-पुत्र
इस घटना में पेट्रोल पंप कर्मियों सहित भाजपा नेता व पेट्रोल पंप मालिक कुशल पाल सिंह और उनके पुत्र को हिरासत में ले लिया गया था, जिसके बाद थाना सिविल लाइन में भाजपा समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया था. हालांकि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भाजपा नेता और उनके पुत्र को छोड़ दिया गया.
एफआईआर से नाम हटाने की मांग पर अड़े
वहीं, अब सीसीटीवी जांच में क्लीन चिट देने के बाद पेट्रोल पंप मालिक मुकदमे से नाम हटाने की मांग पर अड़े हैं. इसको लेकर के शुक्रवार को पेट्रोल पंप एसोसिएशन की बैठक भी हुई थी. पेट्रोल पंप संचालकों ने यह आरोप लगाया कि पुलिस वाले आए दिन पेट्रोल पंप पर विवाद करते हैं और जब पेट्रोल पंप पर कोई विवाद ग्राहक या स्टाफ के बीच होता है तो पेट्रोल पंप मालिक को लपेटा जाता है.
पुलिस के रवैया के विरोध में सामूहिक हड़ताल
पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कहा कि पुलिस की नियत पर सवाल उठता है. इस मामले में अलीगढ़ पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस के रवैया के विरोध में शनिवार को सामूहिक हड़ताल पर है. उन्होंने बताया कि अगर बात नहीं मानी गई तो ग्रामीण क्षेत्र में भी हड़ताल का असर दिखेगा.
जांच के आधार पर की गई कार्रवाई
वहीं घटना को लेकर थाना सिविल लाइन प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर कार्रवाई तय की गई है और इसी के आधार पर आगे का निर्णय किया जाएगा. वहीं पेट्रोल पंप संचालकों से नाराजगी को लेकर बात चल रही है. पेट्रोल पंप संचालन बंद होने से आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़