Aligarh : जिले में किन्नर समाज ने अनूठा अभियान चलाया है. यहां भीषण गर्मी में लू से पीड़ित पक्षियों का ख्याल रखने के लिए लोगों से अपील की गई है. किन्नर समाज ने लोगों से अपील की है कि घरों के बाहर मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखें, ताकि पक्षियों को भरपूर पानी मिल सके और इस भीषण गर्मी में उनकी हिफाजत हो सके. किन्नर समाज के लोगों ने इस अभियान को लेकर एक स्लोगन भी दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है आओ इस आदत को संस्कार बनाएं, प्यासे पक्षियों को पानी पिलाएं.
पक्षियों का तपती गर्मी में बुरा हाल- शिवम किन्नर
किन्नर एकता समिति के माध्यम से जीवो के प्रति संवेदनशील होने का संदेश दिया जा रहा हैं. समिति से जुड़ी शिवम किन्नर कहती है कि भीषण गर्मी बढ़ रही है और लोग इस गर्मी में घरों में रहकर पंखे और एसी चलाकर गर्मी से राहत पाते हैं, लेकिन बेजुबान और बेबस पक्षियों का तपती गर्मी में बुरा हाल होता है.
इसलिए हमने उन्हें गर्मी से राहत देने के लिए मिट्टी के बर्तन बांटने का फैसला किया है. इसके साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर छत या घर के बाहर रखें, ताकि पशु-पक्षी इसे पी सके और गर्मी से राहत पा सकें.
लोगों के घर जाकर पैसा मांगने के बजाए कर रहीं पक्षियों की सेवा
शिवम किन्नर बताती है कि सामाजिक कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक करना भी हमारा काम है. शिवम अपने ग्रुप के सहयोगी के साथ विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करती हैं. किन्नर समाज शुभ अवसरों और खुशी के मौके पर लोगों के घर जाकर ताली बजाकर शुभकामनाएं देती है, जिससे उनका गुजर-बसर होता है. लेकिन इस भीषण गर्मी में वह सेवा भाव का काम कर रही हैं. लोगों के घर जाकर पैसा नहीं मांग रही, बल्कि लोगों को पक्षियों को पानी पिलाने के लिए मिट्टी के बर्तन देकर जागृति का काम कर रही है.
वहीं शिवम किन्नर ने बताया कि हम हर साल संस्था की तरफ से अभियान चलाते हैं. घर से मिट्टी के पात्र ले जाकर अलीगढ़ के हर कोने में पक्षियों के लिए पानी रखते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण का भी ध्यान रखना चाहिए. इसलिए पक्षियों की सेवा कर रहे हैं.
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़