अलीगढ़ : जिला अलीगढ़ के थाना चंडौस के एक गांव नाबालिग छात्रा को पांच युवको ने अगवा कर लिया. सामूहिक दुष्कर्म बनाने के बाद उसका वीडियो बना लिया. हाईस्कूल की छात्रा शुक्रवार को पेपर देकर लौट रही थी, तभी युवकों ने अगवा कर लिया. बाग में दोस्तों के साथ छात्रा से गैंगरेप कर वीडियो भी बना लिया. वारदात के बाद छात्रा को धमकी दी कि घरवालों को बताया तो वीडियो वायरल कर दिया जायेगा. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पीड़ित की मां ने थाने में पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी है.
हाईस्कूल का पेपर देकर घर लौट रही थी छात्रा
चंडौस इलाके की रहने वाली छात्रा शुक्रवार को हाईस्कूल का पेपर देकर घर लौट रही थी . घर जाने वाले सड़क पर गांव के ही दो युवकों ने जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. वे उसे सुनसान जगह ले गये. वहां उनके तीन अन्य दोस्त थे. सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. आरोपियों ने छात्रा को धमकी दी कि किसी को बताया तो अश्लील वीडियो वायरल कर दी जायेगी. छात्रा के भाई और पिता को भी जान से मारने की धमकी दी गयी है. घटना के बाद से छात्रा बहुत डरी हुई है.
दो लड़के रास्ते में बलपूर्वक एक बाइक पर बैठा कर बाग में ले गए
छात्रा के पिता बाहर रहकर नौकरी करते हैं. पीड़ित परिवार ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज करा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि स्कूल से एग्जाम देकर लौट रही थी. वही दो लड़के रास्ते में बलपूर्वक एक बाइक पर बैठा कर बाग में ले गए, जहां पहले से तीन लोग थे. वहां उसके साथ गलत काम किया गया. वहीं चंडौस थाना के प्रभारी महेश गौतम ने बताया कि घटना के संदर्भ में धारा 376 डी, 506, पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. छात्रा नाबालिग है. घटना के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है.
रिपोर्ट- आलोक