यूपीः आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया चौराहे पर बुधवार को एक किन्नर और ट्रैफिक पुलिसकर्मी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद किन्नर ने चौराहे पर जमकर हंगामा काटा. हंगामा देख तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. वहीं सोशल मीडिया पर इस हंगामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किन्नर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ कई बार हाथापाई व अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तहरीर पर थाना ट्रांस यमुना में मुकदमा दर्ज किया गया है.
किन्नर ने ट्रैफिक पुलिस के साथ की अभद्रता
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया चौराहे पर एक किन्नर ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है. कभी वह पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारता है तो कभी उसकी वर्दी पकड़कर उसे खींचने लगता है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी जब वहां से जाने लगता है तो पीछे से किन्नर फिर से उसके ऊपर हमला करता है. वहीं इस वीडियो में दर्जनों लोग इस मामले को देखते हुए नजर आ रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने किन्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
बताया जा रहा है कि टेढ़ी बगिया चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी ने किन्नर को किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद किन्नर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ चौराहे पर हद दर्जे की बदतमीजी व मारपीट की. वहीं इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि कुछ समय बाद किन्नर वहां से चला गया. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने थाना ट्रांस यमुना में किन्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
क्या बताया थाना प्रभारी ने
थाना ट्रांस यमुना प्रभारी आनंद प्रकाश का कहना है कि किन्नर द्वारा सिपाही के साथ अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया है. सिपाही ने शिकायत दी है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.