Mathura: उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने किसानों के ट्रैक्टरों को निशाना बनाने वाले बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए इसके छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 80 लाख की कीमत के 10 ट्रैक्टर सहित चेसिस व इंजन नंबर बदलने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में इनसे यूपी के बाहर की गई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.
गिरफ्तारी के बाद बड़े गिरोह का हुआ खुलासा
मथुरा की थाना हाईवे पुलिस और एसओजी टीम को ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के बाजना और गणेशरा के बीच नाली की पटरी पर मौजूद होने की सूचना मिली. इसके बाद घेराबंदी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि पुलिस टीम जिन अपराधियों को छोटा गिरोह समझ रही थी, वह बड़े शातिर हैं.

यूपी, हरियाणा, राजस्थान में किसानों के ट्रैक्टर को बनाते थे निशाना
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधी बड़े गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. ये लोग मथुरा के अलावा हरियाणा, राजस्थान में किसानों के ट्रैक्टर को निशाना बनाते थे. ट्रैक्टर चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य उसके चेसिस और इंजन नंबर को बदल देते थे और अन्य जगहों के किसानों को धोखा देकर बेच दिया करते थे.
पुलिस गिरोह की खंगाल रही कुंडली
गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों में मानवेंद्र उर्फ मानो जाट, भगत सिंह निवासी मथुरा, सुनील कुमार निवासी फतेहाबाद हरियाणा, समीर मसीह उर्फ टूडू निवासी फतेहाबाद हरियाणा, चिंदर निवासी जुरहेरा भरतपुर और इरशाद पुत्र निवासी भरतपुर है. पुलिस इनके बारे में जानकारी मिलने के बाद गिरोह का पूरी आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है.
नकदी से लेकर गाड़ियां बरामद
पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास से 80 लाख रुपए के कीमत के 10 चोरी के ट्रैक्टर, डेढ़ लाख रुपए नकद, चेसिस व इंजन नंबर बदलने के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण और दो चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं.