Mathura Holi 2023: होली के पर्व की धूम यूपी में देखने को मिल रहा है. गुलाल और पिचकारी से बाजार सज गए हैं. मथुरा के गोपीनाथ मंदिर में रहने वाली विधवा माताएं भी होली के रंग में सराबोर हो गई. सोमवार को गोपीनाथ मंदिर में रहने वाली 1200 विधवा माताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाई और जमकर होली के आनंद में रम गई. विधवा माताओं का होली उत्सव देखने के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक गोपीनाथ मंदिर में पहुंचे. उन्होंने भी माताओं के साथ होली के उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया.
मथुरा के गोपीनाथ मंदिर में होली का उत्सव सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें संस्थापक बिंदेश्वरी पाठक भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि पहले जब मैं आया था तब विधवा माताएं कहती थीं कि अब तो मरने का मन करता है. वहीं अब कहती है कि वह जीना चाहती हैं.
विधवा माताओं ने फूल से खेली होली
सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा किए गए होली के इस आयोजन में 1200 विधवा माताएं शामिल हुईं. जिन्होंने होली के कई रसिया पर जमकर गुलाल उड़ाया. आज बिरज में होली रे रसिया गीत पर सैकड़ों माताएं गुलाल लेकर नृत्य करते हुए नजर आईं. होली आयोजन में इतना गुलाल उड़ा कि पूरा मंच गुलाल से पट गया.
मथुरा में विधवा माताओं ने खेली होली
गुलाल और फूलों की बरसात के साथ विधवा माताएं इस कदर खो गई कि उन्हें पता ही नहीं पड़ा कि कब वह गीतों की धुन पर थिरकने लगी. आश्रम में मौजूद विधवा माताओं ने बताया कि इस तरह के आयोजन से उनके जीवन में नई ऊर्जा आती है. अपने सारे दुखों को भूल कर हम राधा कृष्ण के प्रेम रूपी त्योहार होली में खो गए हैं. गोपीनाथ मंदिर में विधवा माताओं के साथ होली खेलने के लिए विदेशी पर्यटक भी पहुंचे. उन्होंने भी जमकर होली का उत्सव मनाया और बताया कि ऐसी होली हमने कभी नहीं देखी.