Agra: आगरा में मेट्रो के कार्य को पंख लगने लगे हैं. काफी तेजी से चल रहे मेट्रो के कार्य में अब नई मेट्रो जुड़ गई है. सोमवार को मेट्रो ट्रेन आगरा पहुंच गई. जिसका मेट्रो डिपो में विधि विधान से पूजन किया गया. डीएम नवनीत सिंह और मेट्रो के अधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहे.
बता दें मेक इन इंडिया के तहत इस ट्रेन का निर्माण गुजरात के शामली में हुआ है. आगरा की मेट्रो ट्रेन में एक बार में करीब 974 यात्री सफर कर सकेंगे और इसकी रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. प्रत्येक मेट्रो ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे. जिसकी मदद से किसी भी घटना का बचाव करने में सहायता मिलेगी.
आगरा मेट्रो में होंगे तीन कोच
प्रत्येक ट्रेन में 56 यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट्स और 36 एलसीडी पैनल भी होंगे. मेट्रो में टॉक बैक बटन की सुविधा भी दी गई है. जिससे इमरजेंसी कंडीशन में यात्री ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकेगा. और आगरा की मेट्रो ट्रेन में तीन कोच होंगे. आगरा में मेट्रो ट्रेन के अधिकारी ने बताया कि प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन अगले साल फरवरी तक शुरू हो जाएगा. इसके लिए छह ट्रेनें आएंगी. हर 5 मिनट में मेट्रो चलाने की योजना है और हर स्टेशन पर 5 मिनट बाद मेट्रो उपलब्ध होगी.
ट्रेनों में लगाए जाएंगे मॉडर्न प्रोपल्शन सिस्टम
ऑटोमेटिक मेट्रो ट्रेन ऑपरेशन के तहत यह ट्रेनें संचारित आधारित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली से चलेंगी. वायु प्रदूषण कम करने को ट्रेनों में मॉडर्न प्रोपल्शन सिस्टम लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी मेट्रो को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है. ताकि ब्रेक लगाए जाने से उत्सर्जित 45 फीसद ऊर्जा को फिर से इस्तेमाल किया जा सके.
ट्रेनों में एयर कंडीशनिंग सिस्टम दिए गए
ट्रेनों में कार्बन डाइऑक्साइड सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी दिए गए हैं, जो ट्रेन में मौजूद यात्रियों की संख्या के हिसाब से चलेगा और ऊर्जा की बचत करेगा. मेट्रो का बुनियादी ढांचा बेहतर और सुंदर दिखाई दे इसके लिए मेट्रो ट्रेन है. तीसरी रेल से ऊर्जा प्राप्त करेंगी. ताकि इसमें खंबो और तारों के सेटअप की आवश्यकता ना पड़े.