आगरा. ताजगनरी के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक महिला के साथ यौन हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. महिला ने देवर पर आरोप लगाया है कि जब वह नहा रही थीं उसे गलत नीयत से देवर ने पकड़ लिया. इस बात की शिकायत सास से की तो सास ने दहेज न लाने का उलाहना देते हुए चुप कराने की कोशिश की.खानदान की इज्जत की दुहाई दी.घटना के कुछ दिन बीत जाने के बाद ससुरालियों ने बुलेट और ₹100000 नगद ना लाने के बहाने मायके भेज दिया. मायके से लौटने पर मारपीट कर दी. पीड़ित महिला के मायके पक्ष ने थाना एत्माद्दौला में ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
देवर ने कर दी थीं बाथरूम की कुंडी खराब
एत्माद्दौला क्षेत्र के हाथरस रोड निवासी एक महिला की शादी ढाई वर्ष पहले नुनिहाई के प्रकाश नगर निवासी युवक से हुई थी.बेटी पैदा होने के बाद कुछ माह पहले देवर की अश्लील हरकतें काफी बढ़ गईं. उसने घर में मौजूद बाथरूम की कुंडी खराब कर दी और एक दिन जब महिला बाथरूम में नहाने गई तो अचानक से बाथरूम में घुस आया. बुरी नियत से महिला को पकड़ लिया. महिला ने जब शोर मचाया तो देवर बाथरूम से भाग गया. इसकी शिकायत सास से की गयी थी.
पैसे और बुलेट मोटरसाइकिल न देने पर मारपीट का भी आरोप
महिला के परिजनों के अनुसार शादी में उन्होंने ₹400000 खर्च किए थे.एक बाइक समेत घरेलू सामान दहेज में दिया था.शादी के बाद से ही महिला के ससुराली उसे कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करते रहते थे. बाइक को बदलकर बुलेट और ₹100000 लाने की डिमांड करते थे. महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय बाद बेटी के ससुर ने एक बुलेट और ₹100000 लेकर लाने के लिए मायके भेज दिया. पैसे और बुलेट मोटरसाइकिल लेकर वह नहीं पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गई. महिला ने ससुरालियों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. थाना एत्माद्दौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.