Agra: आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के शाहदरा फ्लाईओवर पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन के साथ बैग छीन कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया. सेल्समैन ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई.
बताया जा रहा है कि सेल्समैन का बैग घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर सैयद चौराहे पर मिला लेकिन उसमें पैसे नहीं थे. थाना प्रभारी का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 2:40 पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी अंगद और उसका एक साथी बैग में पैसे लेकर आ रहे थे.
सेल्समैन से बैग छीनकर भागे बदमाश
अंगद अपनी बाइक पर था और दूसरा कर्मचारी दूसरी बाइक पर था. पुलिस के अनुसार अंगद ने बताया कि जब वह शाहदरा फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उसका दोस्त दूसरी बाइक से आगे चल रहा था और वह पीछे था. ऐसे में पीछे से स्प्लेंडर बाइक पर दो अज्ञात युवक आए जिनमें से एक ने उसका बैग छीन लिया बाइक दौड़ा दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
अंगद ने आगे चल रहे अपने साथी को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद जब वह आगे गए तो उन्हें शाहदरा फ्लाईओवर पर ही अपना बैग पड़ा हुआ मिला. बैग चेक करने पर पता चला कि उसमें रखे हुए ₹15000 गायब थे. अंगद ने इस घटना की सूचना तत्काल क्षेत्रीय पुलिस को दी जिसके बाद थाना ट्रांस यमुना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
क्या बताया पुलिस अधिकारी ने
थाना ट्रांस यमुना प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन अंगद द्वारा शिकायत दी गई और बताया गया कि अज्ञात आरोपियों ने उसका बैग छीन लिया और भाग गए. बैग में करीब 15 हजार बताए गए हैं. जिन्हें आरोपी लेकर भाग गए हैं. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.