Viral Video: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों की जेलों में बंद कैदियों के लिए एक अनूठी पहल की गई, जिसमें उन्हें प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र गंगाजल से स्नान कराया जा रहा. इस पहल के तहत, यूपी जेल प्रशासन ने महाकुंभ के अवसर पर कैदियों को संगम जल से स्नान कराने का आयोजन किया, ताकि उन्हें भी इस धार्मिक और सांस्कृतिक अवसर का हिस्सा बनने का अवसर मिले.
वीडियो में झूम रहे कैदी
यूपी के जेलों से अनोखी तस्वीरें सामने आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के जेलों में कैदियों को संगम स्नान करवाया जा रहा है. की तस्वीरे और वीडियो भी इसके सामने आए हैं. एक वीडियो यूपी के शाहजहांपुर के जेल का खूब वायरल है. इस वीडियो में सभी कैदी मस्ती में नहाते दिख रहे हैं. जेल प्रशासन द्वारा इसको लेकर खास इंतेजाम किए गए हैं.
जेल प्रशासन का मानना है कि यह कदम जेल में बंद लोगों के मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा और उन्हें एक सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। गंगाजल के स्नान से कैदियों में एक नई उम्मीद और शांति का अहसास हुआ.
मथुरा में भी किया गया खास इंतेजाम
यूपी के मथुरा में भी कैदियों के लिए खास व्यवस्था की गई है. जेल अधीक्षक के अनुसार जेल मंत्री दारा सिंह के निर्देश पर प्रयागराज से संगम का जल मंगाया गया है. उसके बाद संगम जल को पानी के टंक में मिला दिया गया . इसके बाद महिला और पुरुष कैदियों को अलग-अलग व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
यह भी पढ़ें.. ‘टूटी हुई थी सीट, नहीं था बैठने लायक…’ एयर इंडिया पर भड़के शिवराज सिंह चौहान