Lucknow News: प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से जैसे-तैसे लोगों को राहत मिली, तो अब मौसम अपना मिजाज बदलने लगा है. सर्दी के सितम के बाद अब बारिश का आगमन होने जा रहा है. दरअसल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार यानी आज राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी प्रदेश में चमक के साथ हवाओं के चलने का अनुमान जताया है.
लखनऊ का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
IMD के अनुसार, लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा गाजियाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबित, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगामी दो दिनों में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आज उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, बिहार, जम्मू, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई जगह बारिश का अनुमान है.