20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

NEET-UG Exam: वाराणसी से आरोपी वीरेंद्र कुमार वर्मा गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए कई अहम दस्तावेज

गिरफ्तार वीरेंद्र कुमार वर्मा मेदाये के पास से सारनाथ पुलिस को नीट-यूजी परीक्षा के कैंडिडेट के शैक्षिक प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट, आधार कार्ड, थंब इंप्रेशन, फोटोग्राफ और परीक्षाओं से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

NEET-UG Exam: NEET-UG धांधली में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी बीच पीके और डॉ. अफरोज के सहयोगी वीरेंद्र कुमार वर्मा, निवासी मेदाये, थाना परसरामपुर, जिला बस्ती को क्राइम ब्रांच और सारनाथ पुलिस की टीम ने वाराणसी के चंद्रा चौराहे से गिरफ्तार किया है.

वीरेंद्र कुमार वर्मा के पास से पुलिस को परीक्षाओं से संबंधित अहम दस्तावेज मिले हैं. गिरफ्तार वीरेंद्र कुमार वर्मा मेदाये के पास से सारनाथ पुलिस को नीट-यूजी परीक्षा के कैंडिडेट के शैक्षिक प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट, आधार कार्ड, थंब इंप्रेशन, फोटोग्राफ और परीक्षाओं से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

वीरेंद्र कुमार वर्मा ने पूछताछ में बताया कि 2016 में द्वारका, दिल्ली में बीएएमएस की परीक्षा में सॉल्वर के मेंबर के रूप में गिरफ्तार हुआ था. 2021 में पीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र को वायरल करने में यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार करके जौनपुर जेल भेजा था. अभियुक्त वीरेंद्र ने बताया कि पीईटी परीक्षा 2021 की आंसर-की को आउट करने के आरोप में उसे जौनपुर जेल भेजा था. 8 सितंबर को वो जेल से जमानत पर बाहर आया था. वीरेंद्र के जेल से जमानत पर आने पर नीट-यूजी परीक्षा में सिर्फ तीन दिन बचे थे.

वहीं, मेडिकल प्रवेश परीक्षा में धांधली के आरोपी डॉ. अफरोज अहमद की अग्रिम जमानत न्यायालय ने खारिज कर दी. कमिश्नरेट पुलिस डॉ. अफरोज अहमद पर इनाम की राशि 20 हजार बढ़ाने की तैयारी में है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने एसएसपी बलरामपुर को पत्र भी लिख कर अफरोज की गिरफ्तारी में सहयोग देने की बात कही है. पुलिस को बनारस आने का कारण पूछने पर वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि डॉ. अफरोज की बेल कराने वाराणसी आया था और यहां से बिहार भाग जाता.

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित स्कूल में 12 सितंबर को नीट-यूजी की प्रवेश परीक्षा थी. इसमें हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही बीएचयू की छात्रा जूली कुमारी को गिरफ्तार किया गया था. वाराणसी पुलिस की पूछताछ में सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हुआ था. जूली कुमारी और उसकी मां बबीता देवी से सॉल्वर गैंग के सदस्यों की जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस ने अब तक सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश उर्फ पीके समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन डॉक्टर्स समेत 13 लोग फरार हैं.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. तीन डॉक्टर समेत 14 आरोपियों की तलाश जारी है. डॉ. अफरोज अहमद, डॉ. प्रिया, डॉ. गणेश, मृत्युंजय देवनाथ, दीपज्योति नाग उर्फ देबू ,आशुतोष राज, प्रवीण, प्रमोद, हामिद रजा, पीयूष, चंदन, प्रदीप्त भट्टाचार्य, संजीव, मुंतजिर की तलाश में वाराणसी पुलिस और क्राइम ब्रांच की तीन टीम बिहार, बंगाल और त्रिपुरा में दबिश दे रही है. सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे. किसी को नहीं छोड़ा जाएगा.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: NEET-UG Case: वाराणसी पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, दनादन दबिश दे रही पुलिस

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें