29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Varanasi News: पुलिस की सक्रियता से बची युवक की जान, परिजनों ने रक्षक को कहा- धन्यवाद

पुलिस की सक्रियता के चलते युवक की जान बच गई. घरवालों से नाराज होकर जान देने जा रहे मंजीत तिवारी की जिंदगी बचाने के लिए परिजनों ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया है.

Varanasi News: शहर के शिवपुर थाना इलाके के चांदमारी क्षेत्र के मंजीत तिवारी अपनी जान देने के लिए राजघाट पुल से गंगा में कूदने जा रहे थे. इस बीच उधर से गुजर रही पुलिस की सक्रियता के चलते युवक की जान बच गई. घरवालों से नाराज होकर जान देने जा रहे मंजीत तिवारी की जिंदगी बचाने के लिए परिजनों ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया है.

Also Read: वाराणसी के शाइन सिटी घोटाले का तार धनबाद से जुड़ा, STF की टीम ने महिला आरोपी मीरा श्रीवास्तव को किया गिरफ्तार
पुलिस की सक्रियता से बची युवक की जान

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह राजघाट पुल के पास एक युवक गंगा में कूदकर अपनी जान देने जा रहा था. तभी परिजनों की जानकारी से वहां पहुंचे रामनगर थाना प्रभारी की सक्रियता से युवक की जान बचा ली गई. इस कार्य के लिए जिले भर में सिपाहियों की जमकर सराहना हो रही है.

पिता की डांट से नाराज था युवक

शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी मंजीत तिवारी (19) को किसी बात पर पिता करुनानिधि तिवारी ने फटकार लगा दी. जिससे नाराज होकर मंजीत परिजनों को बिना कुछ बताए ऑटो से राजघाट पुल पहुंच गया. जहां से गंगा में कूदकर वह सुसाइड करने वाला था. कूदने से पहले परिजनों से हुई मनजीत की बातचीत के आधार पर शक होने पर परिजनों ने राजघाट लोकेशन पर किसी अनहोनी होने की आशंका होने पर तत्काल रामनगर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी चतुर्वेदी को सूचना दी.

Also Read: ला पाज और मैक्सिको के बाद अब वाराणसी में बनेगा दुनिया का तीसरा रोप-वे, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
बेटे को सुरक्षित देख परिजनों में खुशी

मामले को गंभीरता से लेते हुए रामनग प्रभारी निरीक्षक ने सुजाबाद चौकी प्रभारी को तत्काल राजघाट पुल पर भेजकर युवक को बचाने को कहा. पुलिस की सक्रियता से मौके पर पहुंच युवको बचा लिया गया. बेटे को सुरक्षित देख परिजन खुशी से झूम उठे. पिता करुनानिधि तिवारी सहित मां और भाई-बहन ने जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. इस नेक और सराहनीय कार्य की चर्चा पूरे इलाके में है.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें