34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Varanasi News: हाउस टैक्स के बकाएदारों में BHU सबसे आगे, 46 करोड़ की Tax वसूली करेगा वाराणसी नगर निगम

Varanasi News: काशी हिंदू विश्व विद्यालय (BHU) पर 46 करोड़ का हाउस टैक्स बकाया है. वाराणसी नगर निगम जल्दी ही इस राशि की वसूली करेगा. इसके अलावा बकाएदारों में शहर के बड़े नामी कोचिंग संस्थान, अस्पताल के साथ बड़े होटल भी शामिल हैं.

Varanasi News: वाराणसी नगर निगम (VMC) ने गृहकर न जमा कर राजस्व को चुना लगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वीएमसी ने सभी बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. नगर निगम की ओर से जारी लिस्ट में बीएचयू भी शामिल है, जिस पर नगर निगम का 46 करोड़ रूपया बकाया है. फिलहाल, टैक्स वसूली को लेकर भारत सरकार से पत्राचार किया जा रहा है.

वाराणसी नगर निगम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. निगम की टीम ने जिनकी चोरी पकड़ी है, उनमें शहर के बड़े नामी कोचिंग संस्थान, अस्पताल के साथ बड़े होटल शामिल हैं, जिनपर नगर निगम का लाखों रुपए बकाया है, जिसकी चोरी नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे गृहकर वसूली के दौरान पकड़ी गई है. इसमें प्रत्येक संस्थानों पर 1 या 2 लाख नहीं बल्कि 20 से 25 लाख रुपए के राजस्व का चूना लगाने का मामला सामने आया है.

हाउस टैक्स की वसूली को लेकर नगर निगम तमाम तरह की स्कीम लागू कर रहा है. बनारस में नगर निगम की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा अवैध घरों पर कार्रवाई की जा रही है. जो लोग अपने घरों का टैक्स नहीं दे रहे हैं. उनपर भी कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. हाउस टैक्स चोरी को लेकर वाराणसी के अपर नगर आयुक्त भेलूपुर नगर निगम जोन के जोनल अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि हाउस टैक्स का बकाया सबसे ज्यादा काशी हिंदू विश्व विद्यालय (BHU) पर है. जिस पर करीब 46 करोड़ रुपया का बकाया है.

इसके अलावा निजी संस्थाओं में भेलूपुर जोन में बड़े होटलों में शुमार होटल ब्रॉडवे और डायमंड होटल हैं, जिनपर करीब 20 लाख रुपए तक का बकाया है. वहीं, वाराणसी का प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर कहे जाने वाला CAT JEE इससे भी आगे है और उसपर 25 लाख रुपए के करीब हाउस टैक्स की चोरी पकड़ी गई है. जोनल अधिकारी का दावा है कि यह चोरियां तब पकड़ी गईं जब हाउस टैक्स की वसूली के लिए नगर निगम ने अभियान के तहत टीम का गठन किया और जांच शुरू की. वहीं, उन्होंने ऐसे कई बड़े बकायेदारों की होने की बात कही जो नगर निगम के राजस्व की हानी कर रहे हैं. ऐसे बड़े बकायदारों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम सभी को अब नोटिस जारी कर रही है, जिससे कि इसे नगर निगम के राजस्व को बढ़ाया जा सके.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें