Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर के सांस्कृतिक समारोह में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी के गीतों ने शनिवार की देर शाम समां बांध दिया. हंसराज रघुवंशी ने ‘मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी’ गाया समूचा बाबा विश्वनाथ धाम भक्तिमय होकर ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से गूंज उठा. अवसर था श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में आयोजित सांस्कृतिक समारोह का, जिसमें मंच पर हिमाचल प्रदेश और बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी विराजमान थे. हंसराज रघुवंशी के मुख से शिवार्चन सुनकर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में मौजूद सारे भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे.
गायक हंसराज रघुवंशी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बने मंच पर पहुंचते ही मौजूद शिव भक्तों का अभिवादन काशी की परंपरा के अनुसार ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से किया. महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रदेश के धर्मार्थ कार्य विभाग एवं संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था. मंच पर हंसराज रघुवंशी को पाकर भक्तों ने ‘मेरा भोला है भंडारी’ सुनने की इच्छा जाहिर की. फिर क्या था, भोलेनाथ के दरबार में उनकी स्तुति में ‘शिव समा रहे हैं मुझमें’, ‘गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो’ जैसे भक्ति गीतों का सिलसिला जारी रहा और मौजूद शिवभक्त भी झूमते रहे.
इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष से समूचा क्षेत्र गूंजता रहा. भोले बाबा के प्रति विशेष आस्था दर्शाते हुए हंसराज रघुवंशी ने कहा- यह उनका सौभाग्य है कि पवित्र नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ के धाम में उनकी स्तुति करने का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ है. भोलेनाथ के प्रति बचपन से ही उनकी विशेष आस्था है. आज उन्होंने जो कुछ हासिल किया और जो भी हैं, सब महादेव की आशीर्वाद की देन है.