34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Varanasi News: डीआरआई वाराणसी टीम को बड़ी सफलता, गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

Varanasi News: गांजा तस्करी में मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए डीआरआई टीम लगी हुई थी. वाराणसी डीआरआई टीम को अजय सिंह उर्फ पप्पू की लोकेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में मिली तो डीआरआई टीम ने दबिश दे कर गिरफ्तार कर लिया.

Varanasi News: डीआरआई वाराणसी इकाई टीम ने गांजा तस्करी करने वाले मुख्य सरगना अजय सिंह उर्फ पप्पू को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. अजय सिंह उर्फ पप्पू पूर्वांचल सहित दूसरे राज्यों में गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना है. डीआरआई टीम ने 2021 में कुल 56 कुंतल गांजा की बड़ी खेप पकड़ी थी. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में मुख्य सरगना अजय सिंह उर्फ पप्पू का नाम सामने आया था.

गांजा तस्करी में मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए डीआरआई टीम लगी हुई थी. वाराणसी डीआरआई टीम को अजय सिंह उर्फ पप्पू की लोकेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में मिली तो डीआरआई टीम ने दबिश दे कर गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया. डीआरआई अधिकारियो के अनुसार गिरफ्तार अजय सिंह उर्फ पप्पू पूर्वांचल का सबसे बड़ा गांजा तस्कर है. 2010 में प्रयागराज के सिविल लाइंस में गाजे की तस्करी में गिरफ्तार हो कर जेल गया था.

Also Read: UP: चल रहा बाबा का बुलडोजर और टूट रहे अवैध साम्राज्य, प्रयागराज में भू-माफियाओं पर PDA की बड़ी कार्रवाई

एक साल जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आ कर फिर से तस्करी में लिप्त हो गया. अजय सिंह पप्पू का नाम कई बार गांजा तस्करी में आता रहा लेकिन अपने रसूख के चलते बचता रहता था. इस पुरे प्रकरण में रुक के खिलाफ परिवाद पहले से ही दाखिल था और अदालत से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका था, लेकिन पुलिस खोज नही पा रही थी. डीआरआई टीम ने आखिर कार उसको पकड़ने में कामयाबी पाई.

डीआरआई टीम द्वारा तस्करों पर कार्यवाही

डीआरआई टीम द्वारा गांजा तस्कर विनोद कुमार पांडेय मिर्जापुर निवासी को पिछले माह गिरफ्तार किया जो 2019 अक्तूबर में जब्त किए गए 12 कुंतल गांजा के मामले में फरार चल रहा था. 2003 में वाराणसी डीआरआई टीम द्वारा जब्त किए गए चार किलो मार्फिन के केस में फरार चल रहे बिहार निवासी दो आरोपियों अजय कुमार और अनिल कश्यप को 2022 फरवरी में गिरफ्तार कर के जेल भेजा है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें