33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वाराणसी में DRI टीम को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ रुपये के गांजे के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार

वाराणसी में DRI टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने तीन युवकों को डाफी बाई पास के टोल प्लाजा के नजदीक एक करोड़ रुपये के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

Varanasi News: वाराणसी के डाफी बाई पास के टोल प्लाजा के समीप ट्रक में से 590 किलो गांजे की खेप वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) टीम ने बरामद किया है. इसके साथ ही, तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 18 लाख रुपये बताई गई है.

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी

डीआरआई सीनियर अफसर आनंद राय ने बताया कि हमें खुफिया जानकारी मिली थी. दिल्ली से कोलकाता को जुड़ने वाले हाईवे से चावल के भूसी लदे ट्रक में गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. सूचना के आधार पर हमने इंटिलेंजेंस ऑफिसर लेख राज, मुकुंद सिंह और आनंद सिंह के साथ डाफी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोका और तलाशी लेने पर भूसी के अंदर गांजे के पैकेट मिले.

Also Read: RRB-NTPC Protest: वाराणसी में कांग्रेस नेताओं के घर पुलिस का पहरा, बोले- जब मांगी तब नहीं मिली सुरक्षा
पकड़े गए युवकों को नहीं मालूम, माल कहां पहुंचाना है

ट्रक में सवार युवकों ने बताया कि उन्हें सकुशल गांजा की खेप पहुंचने पर डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे और रास्ते का खर्चा, खाने पीने का पैसा अलग से मिलेगा. पकड़े गए युवकों को नहीं पता है कि माल किसका है और किसको देना है.

Also Read: UP Election 2022: अनिल राजभर को टक्कर देंगे ओपी राजभर, वाराणसी के शिवपुर सीट से प्रत्याशी घोषित
गांजा तस्कर नहीं करते मोबाइल का इस्तेमाल

डीआरआई सीनियर ऑफिसर आनंद राय ने बताया कि 2019 में हमारी टीम ने ओडिशा से नक्सल प्रभावित इलाके से ले जाए जा रहे गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी थी. मुरादाबाद में गांजा तस्करों का एक बड़ा नेक्सेस है. गांजा तस्कर इतने चालाक हैं कि वे मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उनके बारे में कोई सटीक सूचना भी नहीं मिलती है. मुरादाबाद माल पहुंचने पर तस्कर इस माल को पंजाब और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भेजा जाता है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें