36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Varanasi News: शराब के नशे में दो पक्षों के बीच विवाद, चाकूबाजी में एक भाई की मौत, दो की हालत नाजुक

दिवाली पर शराब के नशे में दो पक्षों के बीच विवाद की खबर सामने आई है. इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन सगे भाईयों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो का इलाज जारी है.

Varanasi News: दिवाली पर शराब के नशे में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद में चाकूबाजी के दौरान 3 सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

दरअसल, शहर के सरायनंदन दशमी क्षेत्र में दिवाली की रात शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें तीन सगे भाई घायल हो गए. इसमे से एक भाई की पीठ में चाकू लगने की वजह से उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

बता दें कि भेलूपुर थाना अंतर्गत सरायनंदन दशमी निवासी लक्ष्मी नारायण शर्मा के सबसे छोटे बेटे आकाश और उनके बड़े भाई बृजेश (33) का बीएचयू के हैदराबाद गेट के समीप विवेक नगर में एक सैलून है. गुरुवार की रात बृजेश अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. सरायनंदन तिराहे पर बृजेश पहुंचे ही थे कि पुरानी रंजिश को लेकर सरायनंदन दशमी निवासी ताड़क के बेटे बाबी ने उनसे विवाद शुरू कर दिया.

Also Read: Varanasi Accident: झपकी लगने से पलटी पिकअप, चार महिलाओं की मौत, बच्चों सहित 19 घायल

इसके बाद ये विवाद मारपीट में बदल गया. मारपीट के दौरान बाबी भागकर अपने घर से सब्जी काटने वाला चाकू उठा लाया और ताबडतोड चाकू चलाने लगा. बॉबी ने बृजेश की पीठ में चाकू घोंप दिया और बृजेश के भाई कमलेश और प्रीतम को भी चाकू से घायल कर दिया. इसके बाद बाबी अपने भाई और पिता के साथ घटनास्थल से भाग निकला.

Also Read: Varanasi News: चाचा ने भतीजी से किया दुष्कर्म, तलाश में जुटी पुलिस

आसपास के लोगों के शोर मचाने पर वहां भीड़ जमा हो गई और उनके घर पर जाकर इस घटना की सूचना दी गई. तीनो घायलों बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया. यहां देर रात उपचार के दौरान बृजेश की मौत हो गई, जबकि कमलेश और प्रीतम की हालत स्थिर है.

Also Read: Varanasi News: ट्रक के नाम पर काटी जा रही थी चोरी की गाड़ियां, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

इस संबंध में एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि, आरोपी पक्ष के शराब के नशे में होने की बात भी सामने आ रही हैं. ये पूरी घटना नशे और सनकपन कि देन हैं. बाबी, सनी और ताड़क के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बाकी दो आरोपियों की तलाश में पुलिस की 2 टीम लगाई गई हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें