28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाहरी राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिकों का पता लगाने आशा सेविकाओं की मदद ले रही यूपी सरकार, हजार से अधिक श्रमिकों में पाए गए कोरोना के लक्षण

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आज मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 348 मामले पाए जा चुके हैं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, यूपी के मुख्य सचिव (स्वास्थ विभाग) अमित मोहन प्रसाद ने इस जानकारी की पुष्टि की है.

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आज मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 348 मामले पाए जा चुके हैं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, यूपी के मुख्य सचिव (स्वास्थ विभाग) अमित मोहन प्रसाद ने इस जानकारी की पुष्टि की है.

Also Read: लॉकडाउन में खत्म हुआ धोबी घाट का सूनापन, लेकिन संक्रमण के भय से जारी है धोबियों की मुश्किलें

सूबे में अभी कुल 3231 एक्टिव मामले :

वही मुख्य सचिव ने बताया कि सूबे में अभी कुल 3231 एक्टिव मामले चल रहे हैं जबकि 5078 संक्रमित मरीजों को अभी तक ठीक कर दिया है और इलाज के बाद वे अपने घरों को लौट चुके हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ग्रसित कुल 223 मरीजों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है.

आशा सेविकाएं लगा रही बाहरी राज्यों से आए श्रमिकों का पता :

मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य सरकार अपने राज्य की आशा सेविकाओं की मदद से बाहरी राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिकों का पता लगा रही है. अभी तक प्रदेश में बाहर से लौटे कुल 11,68,917 मजदूरों का पता लगाया जा चुका है. जिनमें कुल 1,036 श्रमिकों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. इन सभी के जांच सैम्पल को लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.

कंटेंनमेंट जोन में जाने की अनुमति नहीं :

उधर ANI के अनुसार उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि जो लोग ट्रेनों के जरिए बाहर से आ रहे हैं उन्हें कंटेंनमेंट जोन में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

14 दिनों के लिए होम कोरेंटिन रहना अनिवार्य :

वहीं जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें 14 दिनों के लिए होम कोरेंटिन रहना अनिवार्य है.लेकिन जिन लोगों को दूसरे राज्य जाना है या एक हफ्ते से कम समय यहां रहकर यूपी से दूसरे राज्य जाना है, उन लोगों के उपर 14 दिनों के होम कोरेंटिन का नियम लागू नहीं होगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Sandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें