34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Supertech Twin Tower: सुपरटेक के ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने के लिए NOC जारी, जानें कहां से आएगा बारूद

Noida Supertech Twin Tower: नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावरों को गिराने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इस बीच टावरों के अंदर विस्फोटक रखने के लिए नोएडा पुलिस ने NOC जारी कर दी है. टावरों को ध्वस्त करने में कुल 3700 किलो विस्फोटक लगना है.

Noida Supertech Twin Tower: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावरों को गिराने की संभावित तारीख 21 अगस्त है. जोकि अब नजदीक आती जा रही है. इस बीच टावरों के अंदर विस्फोटक रखने के लिए नोएडा पुलिस ने NOC जारी कर दी है. टावरों को ध्वस्त करने में कुल 3700 किलो विस्फोटक लगना है. ऐसे में अब हर दिन पुलिस की निगरानी में विस्फोटक पदार्थ नोएडा लाया जाएगा.

हरियाणा के पलवल से लाया जाएगा विस्फोटक पदार्थ

नोएडा के सेक्टर-93A स्थित सुपरटेक के अवैध ट्विन टावरों को गिराने के लिए विस्फोटक पदार्थ हर दिन हरियाणा के पलवल से लाया जाएगा. पुलिस की निगरानी में रोजाना 200 किलो विस्फोटक नोएडा लाया जाएगा. टावर को गिराने में कुल 3700 किलो विस्फोटक लगना है. नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इसकी जानकारी दी. टावर को गिराने वाली कंपनी एडिफिस की रिपोर्ट आते ही विस्फोटक लाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

21 अगस्त है टावरों को गिराने की संभावित तिथि

दरअसलस, उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावरों को गिराने की संभावित तारीख 28 अगस्त से घटाकर 21 अगस्त कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इन टावरों को 22 मई तक गिराने का निर्देश दिया था, लेकिन टावरों को ढहाने की तैयारी कर रही एडिफाईस एजेंसी ने शीर्ष अदालत से तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था.

साढ़े तीन हजार किलो विस्फोटक की पड़ेगी जरूरत

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विन टावर को ढहाने के लिए साढ़े तीन हजार किलो विस्फोटक की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा बेसमेंट में भी बारूद लगाया जाएगा. इस कार्य को अंजाम देने के लिए करीब 10 विदेशी इंजीनियरों को बुलाया जाएगा. विस्फोटक लगाने के प्रक्रिया शुरू होते ही बिल्डिंग में आम लोगों की आवाजाही रोक दी जाएगी, सिर्फ टेक्नीशियन को ही अंदर जाने की इजाजत होगी. बिल्डिंग को गिराने के लिए कॉलम और बीम में वी शेप में छेद किया जाएगा, जिसके अंदर विस्फोटक भरा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें