Noida Fire: यूपी जिले के अलग-अलग स्थानों पर लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच आज नोएडा सेक्टर-10 की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई.और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत क बाद आग पर काबू पा लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल शुरुआती जांच में पाया गया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.
दहशत में लोग
इलाके में आग लगने से लोग के बीच दहशत का माहौल देखने को मिला. आग को फैलता देख आस-पास के लोग अपने घर से बाहर निकल गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
गौरतलब है कि पिछले साल 7 सिंतबर को नोएडा सेक्टर 18 में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. जिसमें करीब दर्जनभर लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था. आग 'सेक्टर-18 बाजार में इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी
आपको बता दें कि साल की शुरुआत होते ही यूपी की राजधानी लखनऊ के एक होटल में भीषण आग लग गई थी.,जिसमें करीब दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.. मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के होटल एम्पेरियो ग्रैंड (Hotel Emperio Grand) के किचन में गैस पाइप लाइन में विस्फोट हो गया था. उस दौरान किचन में मौजूद स्टाफ के 10 सदस्य घायल हो गए थे. पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया था.