Noida News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक पंखुड़ी पाठक ने पुलिस से ऑनलाइन उत्पीड़न और जबरन वसूली की शिकायत की हैं. पंखुड़ी पाठक का कहना है कि उनसे एक शख्स ब्लैकमेल कर एक लाख रुपये की मांग कर रहा है. पंखुड़ी को कांग्रेस ने नोएडा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
रवि किशन की फेक आईडी से ट्वीट की अश्लील फोटो
पुलिस से की गई शिकायत में पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव ने कहा, ट्विटर पर रवि किशन नामक व्यक्ति, जिसका ट्विटर हैंडल @ravikishan0545 है, मेरी पत्नी पंखुड़ी पाठक (नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी) की ट्वीटर टाइमलाइन पर उनकी अश्लील (Morphed) फोटो डालकर एक लाख रुपये की मांग कर रहा है.

आरोपी पर हो कठोरतम कार्रवाई- अनिल यादव
अनिल यादव ने आगे कहा, मेरी पत्नी एक प्रतिष्ठित महिला हैं और इस हरकत से उन्हें व मेरे पूरे परिवार के सम्मान को ठेस पहुंची है. अत: उक्त व्यक्ति पर जल्द से जल्द कोई कठोरतम कार्रवाई करने की कृपा करें.

वहीं, पूरे मामले पर पंखुड़ी पाठक का कहना है, लिखित में शिकायत नोएडा पुलिस को दे दी गई है. उम्मीद है ट्विटर हैंडल @ravikishan0545 पर जल्द कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि आज इसने मेरी फोटो Morph करी हैं, कल को यह और किसी महिला की कर सकता है और हो सकता है कि यह पहले से ही कर रह हो. ऐसे दरिंदों की जगह सिर्फ जेल में है. हालांकि खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
इससे पहले, पंखुड़ी पाठक ने आरोप लगाया कि उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरें @ravikishan0545 हैंडल से ट्वीट किया गया. बीजेपी की आईटी सेल द्वारा संचालित ऐसे हजारों हैंडल हैं जो ट्विटर पर भारतीय महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. ट्विटर उनके खिलाफ कब कार्रवाई करेगा?