कानपुर में जीका वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद जिला प्रशासन सकते में है. राज्य के कई अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं अस्पतालों में अलग वार्ड भी बनाया गया है. कानपुर में अब तक करीब 70 जीका वायरस कै मरीज सामने आए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर में जीका वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के अस्पतालों में तैयारी शुरू कर दी गई है. कानपुर स्थित उर्सला अस्पताल के CMS अनिल निगम ने बताया, 'कानपुर में जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद नगर निगम लगातार सफाई का काम कर रहा है.'
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर में जीका वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के अस्पतालों में तैयारी शुरू कर दी गई है. कानपुर स्थित उर्सला अस्पताल के CMS अनिल निगम ने बताया, 'कानपुर में जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद नगर निगम लगातार सफाई का काम कर रहा है.'
वहीं कानपुर में पिछले 24 घंटे में 30 मरीजों में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है. इसके साथ ही जिले में जीका वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गयी है. कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर में 30 और लोगों में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है.
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जीका वायरस से संक्रमित लोगों में 45 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं. यह वायरस मच्छरों से फैलता है, इसलिए पूरे शहर में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है.
बताते चलें कि लगातार वायरस के प्रकोप के बढ़ने के बाद सीएम योगी ने हाई-लेवल मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जीका वायरस का प्रकोप फैलने से रोकने के लिये त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिये थे, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग हरकत में है.